देहरादून। कोरोना संक्रमितों की रफ्तार के मामले में उत्तराखंड में अन्य प्रदेशों की तुलना में काफी पीछे है। यह राहत वाली बात है। फिलहाल यहां 30 दिन में कोरोना संक्रमितों की संख्या दुगुनी होने का आंकड़ा सामने आया है। जबकि 30 अप्रैल को यहा आंकड़ा 25 दिन था। जांच के लिए भेजे गए सैंपलों में से 0.85 प्रतिशत सैंपल ही पाजिटिव पाए जा रहे हैं। 30 अप्रैल को यहा प्रतिशत 0.92 प्रतिशत था। इसके उलट प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की रिकवरी दर 65 प्रतिशत पाई गई है। जबकि 30 अप्रैल को यह दर 63.16 थी, यानी यहां तक मामला अन्य प्रदेशों की तुलना में राहत देने वाला ही है। जो चिंता वाली बात सामने आई है वह यह है कि 21 से 30 आयु वर्ग के लोगों को उत्तराखंड में कोरोना से सबसे ज्यादा निशाना बनाया है। यह वर्ग युवा वर्ग का प्रतिनिधित्व करता है और शरीर की रोग प्रतिरोध क्षमता सबसे अधिक इसी वर्ग में पाई जाती है।
लेटेस्ट ख़बर के लिए जुड़िये हमारें व्हाट्सएप्प ग्रुप से,
https://chat.whatsapp.com/
FTYwl1FqGnrLIxCmiP9RHe