देहरादून न्यूज : सीएम आवास व राजभवन परिसर में घुसे रेड स्नेक, टीम ने किया रेस्कयू
देहरादून। सीएम आवास और राजभवन में आज सांप घुस आए। इस खबर से दोनों महत्वपूर्ण स्थानों की सुरक्षा का जिम्मा संभाल रहे अधिकारियों व कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में रेस्क्यू टीम को मौके पर भेजा गया। विभाग के वन्य प्राणी रेस्क्यू टीम ने सीएम आवास और राजभवन परिसर में घुस आए दो सांपों को रेस्क्यू करके जंगल में छोड़ दिया।
मिल रही जानकारी के अनुसार आज सुबह राजभवन परिसर में एक बड़ा सांप घुस आने की सूचना वन विभाग को दी गई। रेस्क्यू टीम ने मौके पर पहुंच कर सांप को काबू करके जंगल में छोड़ दिया। इसके बाद तकरीबन साढ़े चार बजे सीएम आवास परिसर में एक सांप देखे जाने की जानकारी रेस्क्यू टीम को दी गई। टीम ने इस सांप को भी पकड़ कर जंगल में छोड़ दिया। टीम इंचार्ज रवि जोशी के अनुसार दोनों सांप रेड स्नेक नस्ल के थे जो जहरीले नहीं होते हैं। टीम में टीम इंचार्ज रवि जोशी और जितेंद्र बिष्ट शामिल थे।