रुद्रपुर न्यूज़ : चोरी के सामान के साथ तीन गिरफ्तार, भेजा जेल

रुद्रपुर। थाना टांजिट कैंप पुलिस ने चोर गिरोह का खुलासा कर तीन चोरों को गिरफ्तार किया है। तीनों के पास से तीन मोबाइल समेत लैपटॉप…


रुद्रपुर। थाना टांजिट कैंप पुलिस ने चोर गिरोह का खुलासा कर तीन चोरों को गिरफ्तार किया है। तीनों के पास से तीन मोबाइल समेत लैपटॉप आदि सामान बरामद किया है। पुलिस तीनों को जेल भेज दिया गया है। थानाध्यक्ष ललित मोहन जोशी ने बताया कि पिछले दिनों टांजिट कैंप में दो घरों से मोबाइल, लैपटॉप समेत अन्य सामान चोरी हो गया था। मामला दर्ज करने के बाद चोरी का खुलासे को एसएसपी के दिशा-निर्देशन में सीओ कें नेतृत्व में पुलिस टीमें लगी हुई।

उन्होंने बताया कि एसआई अर्जुन गिरी, एसआई कौशल भाकुनी, एसआई विजय सिंह समेत राकेश खेतवाल, नीरज शुक्ला, कल्याण सिंह, दिनेश कुमार आदि पुलिस कर्मी क्षेत्र में गश्त कर रहे। इसी दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि तीन संदिग्ध युवक क्षेत्र में घूम रहे है और मुखबिर ने उनके पास चोरी का सामान होने की भी आशंका जताई। थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए तीनों को मौकेइ पर दबोच लिया।


तीनों से पूछताछ की गई तो उन्होंने चोरी की वारदात को कबूल कर लिया। तीनों के पास से तीन मोबाइल, एक लैपटॉप समेत अन्य सामान बरामद हुआ। पूछताछ के दौरान तीनों ने अपना नाम थाना बहेड़ी बरेली हाल निवासी कृष्णा कालोनी टांजिट कैंप रोहित, थाना बहेड़ी के ही दौलतपुर हाल कृष्णा कालोनी निवासी अंकित कुमार उर्फ रविन्द्र पाल व तीसरा आरोपी सूरेश उर्फ सूरज कृष्णा कालोनी बताया। उन्होंने बताया कि तीनों को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है। जेल भेजने से पहले कोविड-19 टैस्ट कराया जाएगा।

हल्दूचौड़ : गोल्डन टच पार्लर में पुलिस का छापा, दो युवतियों समेत पांच हिरासत में

हल्दूचौड़ पार्लर कांड अपडेट : हिरासत में लिए गए सभी लोग कोतवाली लालकुआं ले जाए गए, राजनीतिक सक्रियता बढ़ी


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *