AlmoraCovid-19Uttarakhand
अल्मोड़ा : राहत का दूसरा दिन, जनपद में आज मिले सिर्फ 08 कोरोना पॉजिटिव
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
अल्मोड़ा में दूसरे दिन भी राहत भरी ख़बर आई है। आज यहां कुल 08 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। जिनमें 03 द्वाराहाट, 01 स्याल्दे, 02 चौखुटिया ब्लॉक से हैं। इसके अलावा 02 अल्मोड़ा लोकल के हैं, जिनमें एक कॉलेज कैम्पस और एक थपलिया मोहल्ले से है। आपको बता दें कि अब तक कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा जनपद में 1485 हो चुका है। जिनमें से 1187 स्वस्थ होकर घर लौट गये हैं। यहां एक्टिव केस महज 294 रह गये हैं। यहां यह भी उल्लेखनीय है कि गत दिवस भी अल्मोड़ा में केवल 20 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। आज रविवार को यह संख्या और घट चुकी है।