देहरादून। कोरोना की रफ्तार प्रदेश में आज अप्रत्याशित रूप से बहुत कम हो गई लगती है। आज 684 नए कोरोना संक्रमित सामने आए। जबकि 1031 लोग कोरोना से जंग जीतकर अपने घरों को रवाना हुए। आज प्रदेश के अलग अलग चिकित्सालयों में 13 कोरोना संक्रमितों ने दम तोड़ा। अब प्रदेश में 11507 केस एक्टिव हैं।
आज देहरादून में 161, उधमसिंह नगर में 131, अल्मोड़ा में 114, हरिद्वार में 80, नैनीताल में 58, उत्तरकाशी में 42, पौड़ी में 32, पिथौरागढ़ में 27, चमोली में 17, रुद्रप्रयाग में 14, चंपावत में 5 और बागेश्वर में तीन कोरोना संक्रमितों के मिलने की जानकारी दी गई है। टिहरी से आज कोई मरीज नहीं मिला।
आज एम्स में 6, एसटीएच हल्द्वानी में 6, श्रीनगर के बेस चिकित्सालय में 1 लोगों ने दम तोड़ा। इनमें 3 के बालक और 17 साल की किशोरी ने एसटीएच हल्द्वानी में दम तोड़ा।