सुयालबाड़ी : फिर चला बंदर पकड़ अभियान, दर्जन भर बंदर रेस्क्यू सेंटर भेजे
सुयालबाड़ी से अनूप सिंह जीना की रिपोर्ट

क्षेत्र में आतंक का पर्याय बन चुके बंदरों को पकड़ने के लिए वन महकमे की ओर से आज पुन: एक अभियान चलाया गया। इस दौरान दर्जन भर बंदरों को पकड़ सुरक्षित रानीबाग स्थित रेस्क्यू सेंटर भेजा गया। उल्लेखनीय है कि आज बुधवार को प्रभारी वनाधिकारी नैनीताल के निर्देश पर नथुवाखान क्षेत्र के वन क्षेत्राधिकारी प्रमोद कुमार आर्य के नेतृत्व में जवाहर नवोदय विद्यालय, सुयालबाड़ी, गंगरकोट एवं सुयालबाड़ी बाजार में बंदर पकड़ने का अभियान चलाया गया। इस दौरान 12 बंदर पकड़ रानीबाग रेेस्क्यू सेंटर भेजे गये। बंदर पकड़ने के अभियान के दौरान मनोरा रेंज रानीबाग रेस्क्यू सेंटर के कर्मचारी, नथुवाखान रेंज के वन बीट अधिकारी ललित मोहन भौर्याल व अन्य कर्मचारियों के अलावा क्षेत्रवासी पूरन सुयाल, ग्राम प्रधान सुयालबाड़ी हंसा सुयाल व जवाहर नवोदय के कर्मचारी मौजूद रहे।