Breaking NewsPoliticsUdham Singh NagarUttarakhand
सितारगंज न्यूज : 12 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रधानों ने किया प्रदर्शन
नारायण सिंह रावत
सितारगंज।12 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदेश भर के ग्राम प्रधानों ने देहरादून स्थित एकता विहार धरना स्थल पर प्रदर्शन किया। साथ ही मांग पूरी न होने तक धरना जारी रखने का एलान किया।
बुधवार को ग्राम प्रधान संगठन के प्रदेश अध्यक्ष भास्कर सम्मल के नेतृत्व में प्रदर्शन कर प्रधानों ने कहा जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल योजना में प्रधानों की उपेक्षा की जा रही है। मुख्यमंत्री के खास ठेकेदारों को कम मिल रहा है। प्रधानों ने मनरेगा में कार्य दिवस 100 की बजाय 200 दिन करने और मजदूरी 201 की बजाय 400 रुपये करने की मांग भी उठाई। धरना 21 सितंबर से जारी है, लेकिन सरकार ने कोई सुध नहीं ली है। बुधवार को प्रदेश के 168 प्रधान धरना स्थल पर रहे। यहां दीपा कांडपाल, हीरा बल्लभ बधानी, प्रताप रावत, धन सिंह आदि मौजूद रहे।