बाज़पुर। यहां करोड़ों रुपए की लागत से बने सिंचाई विभाग गेस्ट हाउस में ठहरे तीन लोगों ने तोड़फोड़ कर दी। मौके पर मौजूद कर्मचारियों ने उन्हें समझाने का प्रयास किया, लेकिन उन्होंने किसी की एक न सुनी और गेस्ट हाउस के खिड़की दरवाजों के शीशे तोड़ दिए। साथ ही वहां लगे झूमर व अन्य सामान को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों युवकों को हिरासत में ले लिया और तीनों के खिलाफ तहरीर के आधार पर मामला पंजीकृत कर लिया गया है। वहीं सिंचाई विभाग के एसडीओ पवन कुमार ने बताया कि बीती रात्रि लोहाघाट के विभागीय अधिकारी अपने तीन अन्य साथियों के साथ यहां रुके थे। जिसमें से एक युवक मानसिक रूप से बीमार बताया जा रहा है। जिसके द्वारा यह तोड़फोड़ की गई है। जिसमे 60 से 70 हजार रुपये का नुकसान हुआ है। जिसकी भरपाई आरोपियों से की जाएगी।
आप भी भेज सकते हैं अपने हाथों से लिखी हुई कहानी। पसंद आने पर हम सुनाएंगे उसे अपने यू ट्यूब चैनल पर, तो फिर देरी किस बात की लिख भेजिए एक बढिया सी कहानी, जिसकी समय सीमा पांच से दस मिनट के बीच की हो।