ट्यूबवेल फूंकने के इंतजार में है जल संस्थान – प्रधान सीमा पाठक
मोटाहल्दू। जल संस्थान की लापरवाही लगातार सामने आ रही है, अपने ही विभाग में नुकसान के इंतजार में है जल संस्थान के कर्मचारी व अधिकारी, विगत दिनों ट्यूबेल फूंकने के बाद भी नींद से नहीं जाग रहे है अधिकारी।
दरअसल बात यह है कि ग्राम सभा जयपुर खीमा के तुलरामपुर गांव में ट्यूबवेल का स्टेबलाइजर विगत कई महीनों से फूंका हुआ है, जिसकी खराब होने की सूचना ग्राम प्रधान सीमा पाठक द्वारा विभागीय अधिकारियों को कई बार दे दी गई है। लेकिन कोई इस समस्या का संज्ञान लेने को तैयार नहीं है आज ग्राम प्रधान जयपुर खीमा सीमा पाठक ने अधिशासी अभियंता जल संस्थान ग्रामीण लालकुआं को एक ज्ञापन दिया और पूरे घटनाक्रम से अवगत कराया,
? न्यूज़ व्हाट्सएप ग्रुप Click Now ?
उन्होंने बताया कि विगत दिनों पूर्व अचानक हाई वोल्टेज आने के कारण उक्त पेयजल ट्यूबवेल की मोटर खराब हो गई थी अगर समय रहते स्टेबलाइजर को नहीं ठीक किया गया तो दोबारा मोटर खराब होने की संभावना बन जाएगी, साथ ही उन्होंने बताया कि इस ट्यूबवेल से आधा दर्जन गांवों को पेयजल की सप्लाई की जाती है। ट्यूबवेल खराब होने से ग्रामीणों को पानी के लिए दर-दर भटकना पड़ता है, उन्होंने तत्काल स्टेबलाइजर को ठीक करने की मांग की है।