अल्मोड़ा : इधर कोरोना में फंसी जिंदगी सुहानी, उधर मनमौजियों की मनमानी, पांच दिन में 425 लोगों ने तोड़े नियम, 85,550 रुपये भरा जुर्माना, रक्षाकवच रूपी नियमों से आंखमिचौली हो सकती है घातक

सीएनई संवाददाता, अल्मोड़ा
विश्वव्यापी कोरोना महामारी के संक्रमण से बचने के लिए बरते जाने वाले एहतियातों का पाठ पुलिस समेत विभिन्न माध्यमों से आम जनमानस कई महीनों से पढ़ते आ रहा है। सरकार द्वारा संक्रमण रोकने के लिए नियम निर्धारित किए हैं। पुलिस बार—बार नियमों का पालन करने के लिए आगाह कर रही है। मगर समाज में ऐसे मनमौजियों की कमी नहीं, जो मालूम होते हुए भी नियमों को तोड़कर सुहानी जिंदगी को कोरोना के जाल में फंसाने जैसा काम कर रहे हैं। मनाही के बावजूद उनकी नादानी व मनमानी जारी है। अकेले अल्मोड़ा जिले की बात करें, तो ऐसे मनमौजी रोज पुलिस के हत्थे पड़ रहे हैं। पिछले पांच दिनों का आंकड़ा ही देखें तो कोविड—19 के नियम तोड़ते कुल 425 लोग पकड़ में आए। जिन्होंने कुल 85,550 रुपये जुर्माना भरा। ये तो सिर्फ पुलिस क्षेत्र के आंकड़े हैं। बांकी का अंदाजा लगाया जा सकता है। जुर्माना आसानी से भर रहे हैं, परंतु रक्षाकवच रुपी नियमों का पालन नहीं कर रहे।
हाल ये है कि पिछले पांच दिनों में अल्मोड़ा जनपद अंतर्गत कोविड—19 के नियमों का उल्लंघन करने वाले 398 लोगों पर पुलिस की निगाह पड़ी। जिनके खिलाफ महामारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई और चालानी कार्रवाई के तहत 73,300 रूपये का जुर्माना जमा करवाया गया। इन 398 लोगों में मास्क के बगैर सरेआम बाजार में घूमने वाले 151 लोग व सोशल डिस्टेंसिंग के नियम को ठेंगा दिखाने वाले 247 लोग शामिल हैं। मनमानी की हद ये है कि जहां सोशल डिस्टेंसिंग पर जोर दिया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर कई ऐसे मनमौजी हैं, जो सार्वजनिक स्थानों पर हुड़दंग करने में भी नहीं चूक रहे। पुलिस ने पांच दिनों में ऐसे 27 व्यक्तियों के पकड़ा। जिनके खिलाफ उत्तराखण्ड पुलिस अधिनियम की धारा-81 के तहत कार्रवाई की गई और 12,250 रूपये का जुर्माना जमा करवाया गया। इसके अलावा पुलिस द्वारा यातायात नियमों की अवहेलना करने पर 234 चालकों के खिलाफ पिछले पांच दिनों में मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए 67,000 रूपये का जुर्माना वसूला गया।
एसएसपी ने फिर किया आगाह: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पीएन मीणा ने
एक बार फिर जनपदवासियों से अपील की है कि वे कोरोना महामारी के संक्रमण से बचने के लिए सरकार व पुलिस द्वारा जारी हिदायतों का पालन करें। अल्मोड़ा पुलिस द्वारा ऑफ लाइन एवं ऑनलाइन लगातार आमजन को संक्रमण से बचने हेतु नियमों का पालन करने हेतु जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सभी को खुद समेत अपने परिवार एवं देश—प्रदेश को इस महामारी से मुक्ति दिलाने के लिए नियमों का पालन करना अति आवश्यक है और नियमों का पालन करना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है। अन्यथा नियमों के उल्लंघन की स्थिति में पुलिस कार्रवाई करेगी।