किच्छा। पुलिस को खुली चुनौती देते हुए चोरों ने ग्राम देवरिया में तीन घरों को निशाना बनाते हुए नगदी सहित कीमती सामान चोरी कर लिया। चोरों ने रुद्रपुर सिडकुल में कार्यरत एक कर्मचारी के घर को भी निशाना बनाते हुए नगदी व जेवर चोरी कर लिए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना करते हुए चोरों की तलाश शुरु कर दी है। जानकारी के अनुसार निकटवर्ती ग्राम देवरिया निवासी बाला देवी के घर में चोरों ने छत के रास्ते प्रवेश कर घटना को अंजाम दिया।
रात्रि करीब 10 बजे महिला का पुत्र ड्यूटी पर चला गया था। घटना के समय घर पर बाला देवी तथा उसकी पुत्रवधू मौजूद थे। चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए सोने की एक चैन, चांदी की एक जोड़ी पायल, सोने की एक अंगूठी सहित 11000 की नगदी पर हाथ साफ कर दिया। बाला देवी के घर में चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद पड़ोसी स्थित श्री रावत के घर में चोरों ने धावा बोलकर कीमती सामान व नकदी पर हाथ साफ कर दिया।
सितारगंज ब्रेकिंग : एक किलोग्राम अफीम के साथ तस्कर गिरफ्तार
चोरों ने तीसरी घटना को अंजाम देते हुए निकट निवासी नंदन सिंह के घर में भी छत के रास्ते प्रवेश कर कीमती सामान चुरा लिया और मौके से फरार हो गए। दोनों घरों में हुए नुकसान की पूरी जानकारी अभी नहीं मिल पाई है। फिलहाल घटना की सूचना पर लालपुर चौकी तथा कोतवाली पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मौका मुआयना करते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।