BageshwarUttarakhandWeather
बागेश्वर न्यूज : वन शहीद दिवस पर पौधे लगाकर पर्यावरण के लिए जान की बाजी लगाने वालों की दी श्रद्धांजलि
बागेश्वर। वन शहीद दिवस पर मण्डलसेरा बाईपास सड़क किनारे आँवला व शहतूत के पौधों का रोपड़ कर पर्यावरण संरक्षण के लिए अपनी जान की बाजी लगाने वालों को श्रद्धांजलि दी गई। जीवन रक्षक पदक विजेता पूर्व सैनिक पूरन सिंह मेहरा, राजेन्द्र सिंह, भजन सिंह मलड़ा, इंद्रा सिंह, गोविन्द सिंह, योगेश,महेंद्र होलरिया,जोगा सिंह, रमेश पर्वतीव, किशन राम, जोगा राम,भुवन राम,राजकुमार नीरज व किशन मलड़ा ने सहयोग किया। देवकी लघु वाटिका से पौधों की व्यवस्था की गई। यहां पौधे रोपित करने वाले सभी लोगों ने लगाये गए पौधों की सुरक्षा का संकल्प भी लिया।
ttps://creativenewsexpress.com/26-year-old-himachal-soldier-killed-on-the-border/