HealthNainitalUttarakhand
कालाढूंगी न्यूज : चकलुवा रामलीला मैदान पर लगा ब्लड डोनेशन कैंप, युवाओं ने किया 48 यूनिट रक्तदान
कालाढूंगी। युवा शक्ति ग्रुप चकलुवा के सौजन्य से रामलीला मैदान में आयोजित रक्तदान शिविर में क्षेत्र के तमाम युवक युवतियों ने बढ़चढ़ प्रतिभाग किया। शिविर में 48 यूनिट रक्त एकत्र हुआ। कोरोनाकाल के मद्देनजर युवा शक्ति ग्रुप द्वारा यह रक्तदान शिविर लगाया गया ताकि किसी भी आम नागरिक को इस समय रक्त की परेशानी न पड़े। युवा शक्ति ग्रुप द्वारा समय समय पर रक्तदान शिविर सहित अन्य समाजसेवा के कार्य किये जाते रहे हैं। स्व. बाल किशन देवकी जोशी चेरिटेबल ब्लड बैंक हल्द्वानी की टीम ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए रक्त एकत्र किया। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए युवा ग्रुप की टीम जुटी रही। रक्तदान शिविर में युवा ग्रुप की टीम के साथ चेरिटेबल टीम में डा, गौरव सहित प्रकाश सिंह, नीरज, अनिल, कमल आदि ने सहयोग किया।