अयोध्या। स्कूल मीटिंग को गई शिक्षिका मीटिंग से घर लौटते समय लापता हो गई। बीकापुर कस्बे की रहने वाली निजी स्कूल की शिक्षिका निहारिका कल सुबह एक मीटिंग के सिलसिले में अपने स्कूल में गई थी। बताया गया है वह मीटिंग में शामिल भी हुई और स्कूल से बाहर भी निकलीं लेकिन अपने घर नहीं पहुंची। निहारिका पूराकलन्दर थाना क्षेत्र के प्रभा पब्लिक स्कूल रामपुर सरधा में पढ़ाती हैं। वह बीकापुर कस्बे की रहने वाली हैं। बीकापुर कोतवाली में उनकी गुमशुदगी की रिपेार्ट दर्ज कराई गई है।
अयोध्या ब्रेकिंग : निजी स्कूल में मीटिंग में शामिल होने गई शिक्षिका लौटते वक्त रास्ते से लापता
अयोध्या। स्कूल मीटिंग को गई शिक्षिका मीटिंग से घर लौटते समय लापता हो गई। बीकापुर कस्बे की रहने वाली निजी स्कूल की शिक्षिका निहारिका कल…