कार्रवाई : जुआ खेलते सात धरे, तो एक चरस के साथ पकड़ा, पिकप सीज

सीएनई सहयोगी, पिथौरागढ़
दिनांक — 5 सितंबर, 2020
जिले में पुलिस अधीक्षक प्रीति प्रियदर्शिनी के निर्देश पर मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों, आपराधिक गतिविधियों में लिप्त व्यक्तियों तथा नियम तोड़ने वालों के खिलाफ पुलिस कार्यवाही जारी है। इसी क्रम में सात लोग रंगे हाथों जुआ खेलते गिरफ्तार कर लिये गए और एक व्यक्ति चरस के साथ पकड़ा गया। इसके अलावा अवैध रेता ढो रही पिकप पुलिस ने सीज कर ली।
जुआ खेलते 7 धरे :— पिथौरागढ़ जिलांतर्गत थानाध्यक्ष गंगोलीहाट के नेतृत्व में पुलिस टीम ने भाटगांव में एक दुकान में जुआ खेल रहे 7 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के फड़ से 4020 रुपये व ताश के पत्ते बरामद किये। गिरफ्तार आरोपियों को थाने लाकर उनके खिलाफ धारा- 13 जुआ अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। गिरफ्तार आरोपियों में बलदेव परगाई पुत्र केदार सिंह, निवासी हुगली, त्रिलोक सिंह पुत्र दान सिंह, निवासी- गोपिल, पुष्कर राम पुत्र हरीश राम, निवासी बलीगांव, राजेन्द्र सिंह बोरा पुत्र गंगा सिंह, जगत सिंह पुत्र मदन सिंह, निवासी भाटगांव, दान सिंह पुत्र आन सिंह, निवासी- भाट गांव, होशियार सिंह पुत्र दलीप सिंह, निवासी- भाट गांव शामिल हैं। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष प्रकाश चन्द्र पांडे के साथ कानि राकेश सिंह, कमल सिंह तुलेरा व संजू राम आदि शामिल थे।
चरस के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार :— पिथौरागढ़ कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक रमेश तनवार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने चण्डाक रोड में वरदानी मंदिर के पास से मोटर साईकिल संख्या यूके 05 ए—9583 को रोककर चैक किया। तो चालक सोमिक कार्की पुत्र राजेन्द्र सिंह, निवासी नई कालोनी रई के कब्जे से 61 ग्राम चरस बरामद की। उसे गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध थाना कोतवाली पिथौरागढ़ में एनडीपीएस एक्ट के के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।
अवैध रेता ढो रही पिकप सीज :— पिथौरागढ़ जिले के अस्कोट थाना अंतर्गत ओगला चौकी प्रभारी एसआइ हीरा सिंह डांगी ने चेकिंग के दौरान पिकप संख्या यूके 05 सीए—1407 को खान एवं खनन अधिनियम के तहत सीज कर लिया। इसमें अस्कोट थानांतर्गत धौलाकोट निवासी चालक दिनेश चंद्र पुत्र केशर चंद्र द्वारा बिना परमिट व रमन्ने के रेता परिवहन किया जा रहा था। इसके अलावा बिना डीएल वाहन चलाने पर पृथक से चालानी कार्रवाई की गई। पुलिस टीम में एसआइ जावेद हसन, कानि. जरनैल सिंह व कानि. ललित नाथ शामिल थे।