मोटाहल्दू ब्रेकिंग : विभाग की लापरवाही से फूंका तुलारामपुर का पेयजल ट्यूबवेल, पानी को लेकर मचा हाहाकार

विक्की पाठक मोटाहल्दू। विकास खंड क्षेत्र के तुलारामपुर गांव में स्थित एक पेयजल नलकूप 36 घंटे पूर्व में फुंक गया। जिसके चलते इस भीषण गर्मी…

विक्की पाठक

मोटाहल्दू। विकास खंड क्षेत्र के तुलारामपुर गांव में स्थित एक पेयजल नलकूप 36 घंटे पूर्व में फुंक गया। जिसके चलते इस भीषण गर्मी में दो दर्जन से अधिक गांवो के ग्रामीणों को पेयजल की आपूर्ति पूर्ण रूप से ठप्प होने से लोगों में पीने के पानी को लेकर हाहाकार मचा है। वही ग्रामीणों को कोसों दूर से पानी की आपूर्ति करनी पड़ रही है। शीघ्र समाधान न होने से ग्रामीणों में आक्रोश है। जिसके चलते ग्रामीणों ने समस्या के निदान के लिए गुहार लगाई है।

विदित हो कि विकास खंड क्षेत्र के तुलारामपुर गांव में स्थित 36 घंटे पूर्व पेयजल नलकूप हाई वोल्टेज के चलते फुंक गया। इस पेयजल नलकूप से तुलारामपुर, धनपुर, गायत्री नगर, जग्गी बंगर, क्वालिटी कालौनी, दुम्का बंगर, हरिपुर लच्छी समेत आधा दर्जन से अधिक गांवों को पेयजल की आपूर्ति करने के लिए एकल पेयजल योजना के तहत नलकूप लगाया गया है। इस नलकूप से तकरीबन एक दर्जन गांव के ग्रामीणों को पेयजल की आपूर्ति मिलती है। वही जयपुर खीमा की ग्राम प्रधान सीमा पाठक ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत लंबे समय से तुलारामपुर पुर्नगठन योजना के पेयजल नलकूप का स्टार्टर खराब पड़ा है।

? न्यूज़ व्हाट्सएप ग्रुप click now ?

यहां पर सोमवार को सुबह के समय अचानक हाई वोल्टेज आने के चलते तुलारामपुर पुर्नगठन पेयजल नलकूप फुंक गया। जिसके चलते आज दो दिन से इस भीषण गर्मी में लोगों में पानी को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। ग्रामीणों को पीने के पानी को कोसों दूर से लाना पड़ रहा है। प्रधान सीमा पठक ने बताया कि इस मामले की सूचना संबधित विभाग को पूर्व में दी गई अगर विभाग समय से पेयजल नलकूप के स्टार्टर को समय रहते ठीक देता तो आज यह नलकूप की मोटर नहीं फुंकती जिससे गांव में पेयजल की आपूर्ति बाधित नहीं होती वहीं ग्रामीणों का कहना है गांव के अंदर लगे हैंडपंप भी खराब पडे है।

रुद्रपुर ब्रेकिंग: विधवा आँगनबाड़ी सहायिका से बलत्कार, रिपोर्ट दर्ज

जिसके चलते पेयजल की किल्लत है। वहीं ग्रामीणों को अपने संसाधनों से पेयजल आपूर्ति करनी पड़ रही है। यही हाल रहा तो पेयजल की समस्या और गहरा जाएगी जिससे ग्रामीण पानी के लिए परेशान है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से मांग की है कि नलकूप में आई कमी को जल संस्थान समय पर ठीक कर ग्रामीणों को पानी की आपूर्ति बहाल की जाएं।

नैनीताल ब्रेकिंग : दुनिया में पहली बार 2170 मीटर की ऊंचाई पर दिखा किंग कोबरा, देखें वीडियो


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *