सख्ती : क्रिकेट में सट्टा लगाने वाला पुलिस व एसओजी की टीम ने दबोचा
पिथौरागढ़, 28 अगस्त। पिथौरागढ़ में एसओजी व पुलिस की संयुक्त टीम ने क्रिकेट में सट्टा लगाते एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ जुआ अधिनियिम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है। साथ ही सट्टे के 43,200 रूपये भी बरामद किए हैं।
पुलिस अधीक्षक प्रीति प्रियदर्शिनी के आदेशानुसार पुलिस उपाधीक्षक आरएस रौतेला के निर्देशन में पुलिस द्वारा जुआ खेलने व सट्टा लगाने वालों पर पैनी निगाह रखी जा रही है। इसी क्रम में मुखबिर की सूचना पर एसओजी व कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी जगत सिंह बिष्ट पुत्र स्व. भगवान सिंह बिष्ट 55 वर्ष निवासी पितरोटा, थाना कोतवाली पिथौरागढ़़ को घंटाघर के पास से गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से 43,200 रूपये नगद व एक मोबाइल व एक डायरी बरामद किए गए। आरोपी के खिलाफ थाना कोतवाली पिथौरागढ़ में धारा—13 जुआ अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है और गिरफ्तारी के बाद गहन पूछताछ की गई। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक रमेश तनवार, एसओजी प्रभारी प्रताप सिंह नेगी, उप निरीक्षक धीरज टम्टा, एसओजी के अनिल मर्तोलिया, मनमोहन भण्डारी, बलवन्त वल्दिया, संदीप चंद व कोतवाली के अब्दुल खालिक शामिल थे।