बागेश्वर न्यूज़ : भारतीय युवा कांग्रेस का ‘रोजगार दो’ देशव्यापी आंदोलन का दूसरा चरण कल से

बागेश्वर। कोविड-19 महामारी के कारण देश में छाए आर्थिक संकट के बीच भारतीय युवा कांग्रेस (आईवाईसी) ने 9 अगस्त 2020 से बेरोजगार युवाओं के लिए…

बागेश्वर। कोविड-19 महामारी के कारण देश में छाए आर्थिक संकट के बीच भारतीय युवा कांग्रेस (आईवाईसी) ने 9 अगस्त 2020 से बेरोजगार युवाओं के लिए ‘रोजगार दो’ देशव्यापी आंदोलन शुरू किया था जिस विषय में आज बागेश्वर जिला कार्यालय में प्रदेश प्रवक्ता हरीश रावत ने प्रेसवार्ता की उनके मुताबिक, आंदोलन का आगाज आईवाईसी के प्रमुख श्रीनिवास बी.वी. ने किया। इस आंदोलन का मकसद बेरोजगार युवाओं की आवाज बुलंद करना है। आंदोलन के बारे में बताते हुए हरीश रावत ने कहा, आज देश में 30 करोड़ से ज्यादा युवा बेरोजगार हैं। बेरोजगारी इस कदर बढ़ गई है कि हर रोज कोई न कोई युवा आत्महत्या कर रहा है और यह दुखद है कि केंद्र सरकार युवाओं की आवाज को पूरी तरह नजरअंदाज कर रही है।

नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि यह सरकार हर साल दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने का वादा कर सत्ता में आई थी। इस हिसाब से बीते छह साल में 12 करोड़ लोगों को रोजगार मिल जाना चाहिए था। इसके विपरीत कोविड-19 से लड़ने में कुप्रबंधन के कारण अब तक कम से कम 14 करोड़ लोगों की नौकरी चली गई उन्होंने कहा रोजगार दो आंदोलन के प्रथम चरण में स्लोगन, वाल पेंटिंग, सोशल मीडिया के माध्यम से देश के बेरोजगार युवाओं को जगाने का कार्य किया जिसमें देश के लाखों लोग मुहिम में शामिल हुए। दूसरा चरण का आगाज कल 29 अगस्त से होगा जिसमें यूथ कांग्रेस के लोग सोशल मीडिया व सड़क में आंदोलनों के माध्यम से देश के हर गांव, ब्लाक तक इस मुहिम को ले जाएगी और भाजपा के सोशनकारी नीतियों को उजागर करेंगे।

रावत ने कहा उत्तराखंड प्रदेश में प्रवासी भाइयों के साथ अन्याय हो रहा पिछले 6 महीनों से न सरकार ने कोई नीति बनाई न पलायन आयोग ने कोई सन्तोषजनक कार्य किया जबकि प्रदेश में 5 लाख से अधिक रिवर्स पलायन हुआ है सरकार प्रदेश में रोजगार देने में विफल है। प्रेसवाता में जिलाध्यक्ष दर्शन कठायत, पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष गीता रावल, सुर्यभान दफौटी, कुलदीप मेहता, संजय चन्याल, गोकुल परिहार, कृष्णा भगरी, दीपक कुमार, योगेश अग्रवाल, मनोज, पंकज व रंजीत आदि थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *