HomeUttarakhandAlmoraअल्मोड़ा: लमगड़ा व डोल क्षेत्र के दुखड़ों की तरफ डीएम का ध्यान...

अल्मोड़ा: लमगड़ा व डोल क्षेत्र के दुखड़ों की तरफ डीएम का ध्यान खींचा

👉 भाजयुमो के पूर्व प्रदेश मंत्री दीपक पांडे के नेतृत्व में जिलाधिकारी से शिष्टमंडल मिला

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व प्रदेश मंत्री दीपक पांडे के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी अंशुल सिंह से भेंट की और उनके साथ भाजपा के लमगड़ा व डोल मंडल की कुछ समस्याओं को लेकर चर्चा की। समस्याओं की तरफ डीएम का ध्यानाकर्षण करते हुए समस्याओं के निराकरण की मांग का ज्ञापन उन्हें सौंपा।

आज बुधवार को प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधिकारी अंशुल सिंह को बताया कि लमगड़ा-वमनस्वाल-गुरुड़ाबांज मोटरमार्ग में डामरीकरण का काम लंबित है, इस सड़क में जनसुविधा को ध्यान में रखते हुए अविलंब डामरीकरण करने का अनुरोध किया। प्रतिनिधि मंडल ने चायखान स्थित प्राइमरी पाठशाला के क्षतिग्रस्त भवन की ओर भी डीएम का ध्यान खींचा और इसकी मरम्मत के लिए जल्द आवश्यक कदम उठाने की मांग की। इसके अलावा उक्त दोनों मंडलों के कई गांवों में देवी आपदा से क्षतिग्रस्त पैदल मार्गों, पेयजल लाइनों व अन्य परिसंपत्तियों की मरम्मत करने की मांग उठाई। इसके लिए बजट जारी करने का अनुरोध किया। उक्त सभी मांगों से संबंधित एक ज्ञापन डीएम को सौंपा। प्रतिनिधि मंडल में भाजपा के लमड़ा मंडल अध्यक्ष हरीश सिजवाली व डोल मंडल अध्यक्ष दिनेश पांडे तथा अन्य लोग शामिल रहे।

Ad Ad
RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments