CNE REPORTER, हल्द्वानी। लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में हल्द्वानी के एम.बी. राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में भव्य जिला स्तरीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गई।

इस बौद्धिक मुकाबले में बी.एड. चतुर्थ सेमेस्टर की छात्रा विभा जोशी ने प्रथम स्थान प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवा पीढ़ी को भारत के एकीकरण के सूत्रधार सरदार पटेल के आदर्शों और राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान से परिचित कराना था।
प्रतियोगिता के परिणाम: इन्होंने मारी बाजी
राजकीय बी.एड. विभाग के प्रोफेसर प्रो. टी. सी. पाण्डेय के समन्वय में आयोजित इस प्रतियोगिता में कुल 110 छात्र-छात्राओं ने पूरे उत्साह के साथ प्रतिभाग किया। कड़े मुकाबले के बाद परिणाम इस प्रकार रहे:
- प्रथम स्थान: विभा जोशी (बी.एड. चतुर्थ सेमेस्टर)
- द्वितीय स्थान (संयुक्त): राजेन्द्र सिंह मेहता (बी.ए. पंचम सेमेस्टर) एवं खास्ती (बी.एड. प्रथम सेमेस्टर)
- तृतीय स्थान: अंजली अधिकारी (बी.एड. प्रथम सेमेस्टर)
प्राचार्य ने किया विजेताओं को सम्मानित
कार्यक्रम के समापन पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. एन. एस. बनकोटी ने विजेताओं को प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि सरदार पटेल के विचार आज के समय में और भी अधिक प्रासंगिक हैं। उन्होंने युवाओं से उनके जीवन से प्रेरणा लेकर राष्ट्रभक्ति की भावना को आत्मसात करने का आह्वान किया। साथ ही, सभी प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाण-पत्र भी प्रदान किए गए।
प्रतियोगिता को सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने में प्रो. अनीता जोशी, डॉ. पूनम रानी, डॉ. ललित मोहन जोशी, डॉ. शुभ्रा कांडपाल सहित डॉ. सविता भंडारी, डॉ. तनुजा मेलकानी व अन्य शिक्षकों का विशेष सहयोग रहा। यह आयोजन विद्यार्थियों में ऐतिहासिक चेतना और देशभक्ति के विकास में मील का पत्थर साबित हुआ।

