जिलाधिकारी नैनीताल ने जारी किए आदेश
CNE REPORTER, हल्द्वानी/नैनीताल। उत्तराखंड के नैनीताल जनपद में लगातार बढ़ रही शीतलहर और घने कोहरे के प्रकोप को देखते हुए प्रशासन ने छोटे बच्चों की सुरक्षा के लिए बड़ा कदम उठाया है। जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल ने जनपद के समस्त आंगनबाड़ी केंद्रों में आगामी 9 जनवरी 2026 तक अवकाश घोषित कर दिया है। यह निर्णय भीषण ठंड के कारण बच्चों के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभावों की संभावना को देखते हुए लिया गया है।
छोटे बच्चों के स्वास्थ्य को सर्वोच्च प्राथमिकता
पिछले कुछ दिनों से नैनीताल जिले के मैदानी और पहाड़ी क्षेत्रों में घने कुहासे और गिरते तापमान ने जनजीवन प्रभावित किया है। विशेष रूप से सुबह के समय अत्यधिक ठंड होने के कारण आंगनबाड़ी जाने वाले नौनिहालों के स्वास्थ्य के लिए जोखिम बढ़ गया था। जिला मजिस्ट्रेट एवं अध्यक्ष, जनपद आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, नैनीताल ने स्पष्ट किया है कि बच्चों की सुरक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
5 से 9 जनवरी तक लागू रहेगा आदेश
जिलाधिकारी द्वारा जारी आधिकारिक आदेश के अनुसार, जनपद में संचालित सभी आंगनबाड़ी केंद्र 5 जनवरी 2026 से 9 जनवरी 2026 तक बंद रहेंगे। प्रशासन ने यह कदम आपदा प्रबंधन की शक्तियों का प्रयोग करते हुए एहतियात के तौर पर उठाया है ताकि बच्चों को शीतलहरी की चपेट में आने से बचाया जा सके।
आदेश का कड़ाई से पालन करने के निर्देश
जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल ने जनपद में चल रही शीतलहर को देखते हुए जिला कार्यक्रम अधिकारी (नैनीताल) और सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सख्त हिदायत दी है कि:
- इस अवकाश की सूचना पंजीकृत बच्चों के अभिभावकों तक तत्काल पहुँचाना सुनिश्चित करें।
- आदेश का कड़ाई से अनुपालन किया जाए।
- कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही या शिथिलता पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ गंभीर कार्रवाई की जाएगी।
क्षेत्र में मौसम विभाग ने अभी कुछ और दिनों तक इसी प्रकार की ठंड और कोहरे की स्थिति बने रहने की संभावना जताई है, जिसे देखते हुए अभिभावकों से भी बच्चों का विशेष ध्यान रखने की अपील की गई है।

