गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर
कालाढूंगी–नैनीताल मार्ग पर भीषण टक्कर
कैंची धाम जाते समय बड़ा हादसा
CNE REPORTER, रामनगर | नैनीताल जिले के कालाढूंगी–नैनीताल बजून मार्ग पर शुक्रवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया, जहां तेज रफ्तार का कहर कई जिंदगियों पर भारी पड़ गया। दो कारों की भीषण टक्कर में एक महिला पर्यटक गंभीर रूप से घायल हो गई, जबकि अन्य लोग भी चोटिल हुए हैं। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी और चीख-पुकार मच गई।
उल्टी आने पर रुकी कार, बन गया हादसे का कारण
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, झारखंड से आई एक महिला पर्यटक को अचानक तबीयत खराब होने पर उल्टी आने लगी। इस पर कार को सड़क किनारे रोका गया और महिला वाहन से उतरकर सड़क किनारे खड़ी हो गई। तभी पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने नियंत्रण खो दिया और पहले खड़ी कार को टक्कर मारी, फिर पलटते हुए सीधे महिला को अपनी चपेट में ले लिया।
महिला गंभीर, मौके पर मची चीख-पुकार
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि महिला सड़क पर गिर पड़ी और चलने-फिरने में असमर्थ हो गई। हादसे को देखकर आसपास के लोग सहम गए। इसी दौरान सड़क से गुजर रहे सामाजिक कार्यकर्ता पवन जाटव ने इंसानियत की मिसाल पेश करते हुए तुरंत एक अन्य वाहन रुकवाया और गंभीर रूप से घायल महिला को राजकीय बीडी पांडे अस्पताल नैनीताल पहुंचाया।
डॉक्टरों ने किया हायर सेंटर रेफर
बीडी पांडे अस्पताल में डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद महिला की नाजुक हालत को देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। अस्पताल के डॉक्टर विनोद कुमार के अनुसार महिला के सिर, हाथ और पैरों में गंभीर चोटें आई हैं। वहीं, हादसे में एक युवक को हल्की चोटें आईं, जबकि चार अन्य लोगों को मामूली चोट लगने की सूचना है।
कैंची धाम जा रही थी महिला
घायल महिला की पहचान पुष्पलता के रूप में हुई है, जो झारखंड के नलीफ तोशी की निवासी बताई जा रही है। वह अपने मंगेतर राकेश के साथ कैंची धाम दर्शन के लिए जा रही थी। राकेश उत्तराखंड के भिकियासैंण में एक निजी बैंक में मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं।
हादसे में एक कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। दूसरी कार में सवार चार लोग भी घायल हुए, जिन्हें जिला अस्पताल में उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।

