HomeUttarakhandAlmoraअल्मोड़ा: खेल महाकुंभ–2025 की तैयारियों का आगाज, जल्द तय होंगी तिथियां

अल्मोड़ा: खेल महाकुंभ–2025 की तैयारियों का आगाज, जल्द तय होंगी तिथियां

👉 सभी संबंधित अधिकारी यथासमय तैयारियां पूरी करें: रामजी शरण शर्मा

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: खेल महाकुंभ–2025 के​ लिए तैयारियों का आगाज हो चुका है। इसके आयोजन के संबंध में मंगलवार को विकास भवन सभागार, अल्मोड़ा में महत्वपूर्ण बैठक हुई। जिसमें मुख्य विकास अधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को यथासमय सभी व्यवस्थाएं पूरी करने के निर्देश दिए। पहले चरण में खेल महाकुंभ की न्याय पंचायत स्तरीय प्रतियोगिता होंगी।

सीडीओ रामजी शरण शर्मा ने बैठक में शासन एवं निदेशालय स्तर से प्राप्त दिशा-निर्देशों के अनुरूप खेल महाकुंभ–2025 के आयोजन के लिए अब तक की तैयारियों की समीक्षा की गई। उन्होंने बताया कि इसमें न्याय पंचायत, विधानसभा, संसदीय क्षेत्र तथा राज्य स्तर की प्रतियोगिताएं होंगी और इनके संबंध में चर्चा हुई। प्रतियोगिताओं के सुचारु संचालन, प्रतिभागियों के पंजीकरण, खेल स्थलों की उपलब्धता, आवश्यक संसाधनों, सुरक्षा व्यवस्था एवं विभागीय समन्वय पर विशेष बल दिया गया। सीडीओ शर्मा ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि खेल महाकुंभ–2025 के आयोजन से पूर्व समस्त व्यवस्थाएं समयबद्ध एवं सुव्यवस्थित रूप से पूर्ण कर ली जाएं, ताकि खिलाड़ियों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होने पाए। उन्होंने कहा कि अधिकाधिक युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए।

प्रभारी युवा कल्याण अधिकारी पीताम्बर प्रसाद ने बताया कि खेल महाकुंभ के आयोजन के लिए जल्द ही तिथियां घोषित की जाएंगी। प्रथम चरण में न्याय पंचायत स्तर की प्रतियोगिताएं प्रस्तावित की गई हैं। बैठक की अध्यक्षता मुख्य विकास अधिकारी रामजी शरण शर्मा ने की जबकि बैठक में जिला खेल अधिकारी महेश आर्य समेत विभिन्न विभागों के अधिकारियों, शिक्षा, युवा कल्याण, खेल विभाग के प्रशिक्षकों तथा अन्य संबंधित विभागों के प्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments