SSP डॉ. मंजुनाथ टीसी ने दिए कड़े निर्देश
CNE REPORTER, हल्द्वानी। आगामी 10 दिसंबर, 2025 को बहुचर्चित रेलवे भूमि अतिक्रमण मामले पर न्यायालय का महत्वपूर्ण निर्णय आने वाला है। इस संवेदनशील घड़ी में, नैनीताल जिला पुलिस ने कानून-व्यवस्था और शांति सुनिश्चित करने के लिए कमर कस ली है। इसी क्रम में, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) नैनीताल, डॉ. मंजुनाथ टीसी ने आज पुलिस अधिकारियों के साथ एक उच्च-स्तरीय और अहम बैठक आयोजित की, जिसमें समय से पूर्व आवश्यक व्यवस्थाएं पूरी करने तथा उपद्रवी तत्वों से सख्ती से निपटने हेतु महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए।

शांति एवं सुरक्षा हेतु व्यापक रणनीति
SSP डॉ. मंजुनाथ टीसी ने स्पष्ट किया कि जिले में कानून-व्यवस्था बनाए रखना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है। लिहाज़ा, बैठक में निम्नलिखित मुख्य बिंदुओं पर तत्काल कार्रवाई के आदेश दिए गए:
- प्रभावित क्षेत्र में बैरिकेडिंग: सर्वप्रथम, संपूर्ण प्रभावित क्षेत्र की समुचित बैरिकेडिंग सुनिश्चित की जाएगी ताकि अनावश्यक आवाजाही को रोका जा सके।
- प्रवेश निषेध: इसके अतिरिक्त, बनभूलपुरा के कोर क्षेत्र में केवल उन्हीं व्यक्तियों को प्रवेश की अनुमति होगी जिनके पास क्षेत्र की स्थानीय (लोकल) पहचान पत्र मौजूद होगा। स्थानीय आईडी न होने पर प्रवेश पूरी तरह वर्जित रहेगा।
- सघन चेकिंग अभियान: तत्काल प्रभाव से बनभूलपुरा और हल्द्वानी के व्यापक क्षेत्रों में बम निरोधक दस्ता (BDS) द्वारा विस्तृत चेकिंग अभियान शुरू किया जाएगा, जिससे किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर नज़र रखी जा सके।
- उपद्रवियों पर कार्यवाही: साथ ही साथ, संभावित उपद्रवी और शांति भंग करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध मुचलका पाबंद (Bonding over for keeping the peace) की कठोर कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
- संदिग्धों पर सख्ती: पुलिस द्वारा एक सघन चेकिंग अभियान चलाया जाएगा और किसी भी संदिग्ध व्यक्ति के पाए जाने पर कड़ी वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।
- फ्लैग मार्च द्वारा विश्वास बहाली: इसी सिलसिले में, 9 दिसंबर को बनभूलपुरा क्षेत्र में पुलिस और अर्धसैनिक बलों द्वारा फ्लैग मार्च निकाला जाएगा। यह कदम जहां एक ओर असामाजिक तत्वों को चेतावनी देगा, वहीं दूसरी ओर स्थानीय जनता में विश्वास बहाली का कार्य करेगा।
- यातायात प्रबंधन: अंत में, यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने और निर्णय के दिन के लिए डायवर्सन प्लान को समय रहते जारी करने के निर्देश दिए गए।
सोशल मीडिया पर पैनी नज़र
SSP नैनीताल ने स्पष्ट लहजे में कहा कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को बिल्कुल बख्शा नहीं जाएगा। हालांकि, पुलिस की तैयारी केवल फील्ड तक ही सीमित नहीं है। नैनीताल पुलिस हर मोर्चे पर तैयार है, जिसके चलते, सोशल मीडिया प्लेटफार्म्स पर भी पैनी और निरंतर नज़र रखी जा रही है। किसी भी प्रकार से भ्रामक सूचना फैलाने, भड़काऊ संदेश प्रचारित करने, अथवा कानून व्यवस्था को प्रभावित करने की कोशिश करने वालों पर आईटी एक्ट और अन्य सुसंगत धाराओं के तहत कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
गोष्ठी में पुलिस अधीक्षक क्राइम/यातायात डॉ. जगदीश चंद्र, पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी मनोज कुमार कत्याल, पुलिस अधीक्षक दूरसंचार रेवाधर मठपाल, क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी अमित कुमार, सहित कई अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

