HomeUttarakhandAlmoraअल्मोड़ा: चिकित्सा,​ शिक्षा व पर्यटन पर खर्च होंगे खनन न्यास के तीन...

अल्मोड़ा: चिकित्सा,​ शिक्षा व पर्यटन पर खर्च होंगे खनन न्यास के तीन करोड़

👉 खनन न्यास की शासी परिषद की बैठक चर्चा के बाद प्रस्ताव पास
👉 जिला अस्पताल को उपलब्ध होगी 3डी अल्ट्रासाउंड मशीन

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: जिले में खनन न्यास की 3 करोड़ से अधिक धनराशि चिकित्सा, शिक्षा व पर्यटन विकास समेत अन्य जनोपयोगी कार्यों पर खर्च होगा। यह​ निर्णय जिला खनन न्यास की शासी परिषद की बैठक में सोमवार को लिया गया। इसी के तहत जिला अस्पताल अल्मोड़ा को थ्रीडी अल्ट्रासाउंड मशीन उपलब्ध होगी।

जिला खनन न्यास की शासी परिषद की बैठक आज कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी अंशुल सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में खनन न्यास के तहत विभागों के प्रस्तावित कार्यों को लेकर विचार विमर्श हुआ और प्रस्ताव पा​स हुआ कि खनन न्यास से 3 करोड़ रुपए से अधिक की धनराशि को शिक्षा, चिकित्सा, पर्यटन विकास, खेल संवर्धन जैसे अनेक कार्यों पर खर्च की जाएगी। यह निर्णय हुआ कि खनन न्यास की धनराशि को चिकित्सा, शिक्षा, पर्यटन विकास एवं अन्य जनोपयोगी कार्यों में ही व्यय किया जाएगा। तय हुआ कि खनन न्यास से जिला अस्पताल में एक 3डी अल्ट्रासाउंड मशीन की उपलब्धता कराई जाएगी।

जिलाधिकारी ने सीएमओ को निर्देश दिए कि मशीन के प्रोक्योरमेंट की सभी प्रक्रियाएं नियमानुसार पूर्ण की जाएं। जिलाधिकारी ने खनन न्यास के माध्यम से राजकीय विद्यालयों में अस्थाई शिक्षकों की तैनाती की लिए धनराशि स्वीकृत की। अल्मोड़ा जनपद की जीवनदायिनी नदी कोसी पर बने बैराज का डिसिल्टिंग का कार्य भी खनन न्यास से कराए जाने पर सहमति बनी है। जिलाधिकारी ने अधिशाषी अभियंता सिंचाई को निर्देश दिए कि इस कार्य को गुणवत्ता के साथ किया जाए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि खनन न्यास से स्वीकृत धनराशि का सदुपयोग सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए आगामी समय में अधिकारियों द्वारा जो प्रस्ताव दिए जाएंगे, वह भी जनहित से ही सम्बंधित हों। बैठक में एडीएम युक्ता मिश्र, मुख्य शिक्षा अधिकारी अत्रेश सयाना, उपजिलाधिकारी संजय कुमार, जिला खनन अधिकारी राहुल रावत समेत अन्य संबंधित उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments