सीएनई रिपोर्टर, सुयालबाड़ी। पीएम श्री अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज, ढोकाने में आज “बस्ता रहित दिवस” बड़े उत्साह और रचनात्मकता के साथ मनाया गया। विद्यालय परिसर में विभिन्न शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिनमें विद्यार्थियों ने पूरे जोश और उमंग के साथ भाग लिया।
इस अवसर पर बस्ता रहित दिवस का मुख्य विषय था — “एंटी ड्रग्स : नशा मुक्ति के प्रति जागरूकता”। कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यार्थियों को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराया गया और उन्हें समाज में नशा मुक्त वातावरण बनाने की शपथ दिलाई गई।
विद्यार्थियों ने ली नशा मुक्ति की शपथ
कार्यक्रम के दौरान सभी छात्र-छात्राओं को नशा मुक्त रहने तथा दूसरों को भी इसके प्रति जागरूक करने की शपथ दिलाई गई। वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि नशा व्यक्ति के जीवन को अंधकारमय बना देता है, इसलिए युवा पीढ़ी को इससे दूर रहना चाहिए और समाज में सकारात्मक संदेश देना चाहिए।
प्रतियोगिताओं में छात्रों ने दिखाई प्रतिभा
बस्ता रहित दिवस पर विद्यालय में कई प्रतियोगिताएँ आयोजित की गईं जिनमें खेलकूद, पोस्टर मेकिंग, निबंध लेखन, और वाद-विवाद प्रतियोगिता प्रमुख रहीं। विद्यार्थियों ने पूरे उत्साह से भाग लेकर अपनी प्रतिभा और सृजनशीलता का शानदार प्रदर्शन किया।
विद्यालय प्रशासन ने बताया कि इस प्रकार के आयोजन विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास, नैतिक मूल्यों की स्थापना और सामाजिक जागरूकता को बढ़ावा देने में सहायक होते हैं।

