सीएनई रिपोर्टर, रुद्रप्रयाग। गांव में दीपावली का पर्व मनाकर स्कूटी से काम पर लौट रहे एक युवक की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना से रुद्रप्रयाग नगर और युवक के गांव धनपुर पट्टी के वीरों गांव में शोक की लहर है।
हादसे में सिर पर गंभीर चोट जानकारी के अनुसार, यह हृदय विदारक घटना मंगलवार, 21 अक्टूबर को हुई। धनपुर पट्टी के वीरों गांव निवासी 29 वर्षीय पंकज सिंह नेगी पुत्र सते सिंह नेगी अपनी स्कूटी से अगस्त्यमुनि स्थित एल एंड टी कंपनी में अपने काम पर जा रहा था। केदारनाथ हाईवे पर तिलवाड़ा में जीएमवीएन के पास उसकी स्कूटी अचानक सड़क किनारे खड़े एक लोडर वाहन से जा टकराई।
टक्कर इतनी भीषण थी कि पंकज के सिर पर गंभीर चोटें आईं और वह सड़क पर गिर पड़ा।
अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हादसे के तुरंत बाद मौके पर मौजूद लोगों ने गंभीर रूप से घायल पंकज को जल्द से जल्द सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अगस्त्यमुनि पहुंचाया। हालांकि, डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
अगस्त्यमुनि थाना प्रभारी कुलदीप पंत ने बताया कि, “युवक स्कूटी में अकेले सवार था और वह अगस्त्यमुनि एल एंड टी कंपनी का कर्मचारी था, जो गांव से काम पर जा रहा था। घटना में उनके सिर और मुंह पर गंभीर चोट आई थी, जिससे उनकी मौत हो गई। संबंधित कंपनी को भी सूचित कर दिया गया है।”
इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल रुद्रप्रयाग लाया गया।
इलाके में पसरा मातम युवक की असामयिक मौत से पूरे रुद्रप्रयाग नगर और विशेषकर धनपुर पट्टी में गहरा सदमा है। धनपुर पट्टी में हर कोई इस दुखद घटना से आहत है।

