HomeUttarakhandAlmoraपेपर लीक प्रकरण: युवा वर्ग का जबर्दस्त नारेबाजी के साथ जोरदार प्रदर्शन

पेपर लीक प्रकरण: युवा वर्ग का जबर्दस्त नारेबाजी के साथ जोरदार प्रदर्शन

👉 अल्मोड़ा पहुंची आक्रोश की आंच अल्मोड़ा पहुंची, व्यवस्था के खिलाफ गुस्सा उगला

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: चंद रोज पूर्व हुई UKSSSC की परीक्षा का पेपर लीक मामला तूल पकड़ने लगा है। पेपर लीक मामले को लेकर युवाओं में उभरी आक्रोश की आंच बुधवार को अल्मोड़ा पहुंच गई। यहां युवाओं ने बड़ी संख्या में एकजुट होकर जबर्दस्त नारेबाजी के साथ जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदेश सरकार के साथ ही आयोग के अध्यक्ष के खिलाफ गुस्सा उगला।

बड़ी संख्या में युवा वर्ग गांधी पार्क में एकत्रित हुआ, जहां सभा में पेपर लीक मामले को लेकर कड़ा आक्रोश व्यक्त किया गया। वक्ताओं ने कहा कि बार बार पेपर लीक होना और भर्तियों में घोटाला होना गरीब व मेहनती युवाओं के हकों पर कुठाराघात है। आंदोलन का नेतृत्व करते हुए विनय किरौला ने कहा कि जब से उत्तराखंड बना है, तब से मेहनतकश व गरीब युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है। आरोप लगाया कि मोटी रकम लेकर नौकरी दी जा रही है। वहीं अजय जोशी ने कहा कि उत्तराखंड में लम्बे समय से पेपर लीक के मामले आ रहे हैं, जिससे युवा वर्ग बेहद हतोत्साहित हो चुका है। अन्य वक्ताओं एड. विनोद तिवारी, भूपेंद्र कोरबा, ज्योति भट्ट, दीपा जोशी आदि ने कहा कि लगातार पेपर लीक होने और हाकम सिंह जैसे सत्ता से सांठ-गांठ वाले लोग कानून की धजियां उड़ा रहे हैं, जो प्रदेश के लिए अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। इस मामले पर यूकेएसएसएससी के अध्यक्ष जीएस मर्तोलिया के उस बयान पर कड़ी आपत्ति जताई गई, जिसमें उन्होंने कहा है कि पेपर लीक नहीं माना जाएगा, बल्कि केवल तीन पन्ने बाहर आए। अध्यक्ष से तत्काल इस्तीफे की मांग की गई।

​वक्ताओं ने कहा कि अब लंबे समय तक मनमानी व ध्वस्त व्यवस्था बर्दाश्त नहीं की जाएगी, अब ऐसी व्यवस्था के खिलाफ आरपार की लड़ाई लड़ी जाएगी। इसके लिए भावी रणनीति बनाई जाएगी। सभा के बाद चौघानपाटा से नारेबाजी व जनगीतों के साथ जुलूस निकाला गया। जो माल रोड व बाजार होते हुए पुन: गांधी पार्क पर पहुंच कर संपन्न हुई। इस प्रदर्शन के जरिये अभिभावकों से भी अपने बच्चों के भविष्य को लेकर आन्दोलन में भाग लेने की अपील की गई। आंदोलन में विनय किरौला, अजय जोशी, एड विनोद तिवारी, भूपेन्द्र कोरंगा, पीसी तिवारी, दीपा जोशी, ज्योति भट्ट, सुजीत टम्टा, गिरीश नाथ गोस्वामी, दिनेश जोशी, आशुतोष पंत, मुकेश नेगी, राज अधिकारी, एड. अखिलेश टम्टा, दिनेश गिरी, ललित मोहन, अमित सिंह चौहान, सागर मेहरा, पवन भट्ट, दानिश कुरेशी व मुकुल समेत बड़ी संख्या में युवा वर्ग शामिल हुआ।

Ad Ad
RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments