सामूहिक जन्मोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर। जिलाधिकारी आशीष भटगाई (DM Ashish Bhatgain) ने राजकीय इंटर कॉलेज वज्युला में आयोजित सामूहिक जन्मोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ किया और बच्चों के साथ मिड-डे मील का स्वाद लिया।

जिलाधिकारी ने विद्यालय का निरीक्षण करते हुए विद्यार्थियों से संवाद किया और उन्हें मेहनत करने, समझकर पढ़ाई करने और अपनी अभिरुचि के अनुसार करियर चुनने की प्रेरणा दी।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने बच्चों के साथ पंक्ति में बैठकर मिड-डे मील का आनंद लिया। साथ ही, इस माह जन्मदिन मनाने वाले सभी बच्चों के लिए सामूहिक केक काटकर जन्मदिन उत्सव का आयोजन किया और उनका उत्साह बढ़ाया।
कार्यक्रम में रेड क्रॉस सोसाइटी बागेश्वर के अध्यक्ष इंद्र सिंह फर्स्वाण, एसएसबी के असिस्टेंट कमांडेंट जसदीप सिंह तोमर, एसडीआरएफ के संतोष सिंह परिहार, और इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य दीपक आर्या सहित अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी ने इस अवसर पर बच्चों की भागीदारी और उत्साह की सराहना की और उन्हें सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।

