सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत, बागेश्वर के जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (DIET) में दो दिवसीय ‘आनंदम्’ पाठ्यचर्या शिक्षक अभिमुखीकरण कार्यशाला की शुरुआत हुई। इस कार्यशाला का उद्देश्य शिक्षकों को ऐसे तरीके सिखाना है, जिनसे वे छात्रों में एकाग्रता, समस्या-समाधान और रचनात्मकता के गुणों को विकसित कर सकें।
DIET के प्राचार्य डॉ. के.एस. रावत ने कार्यशाला का उद्घाटन करते हुए बताया कि ‘आनंदम्’ कक्षाएं छात्रों में ध्यान केंद्रित करने, विश्लेषण करने और आपसी सहयोग की भावना को बढ़ावा देने में मदद करती हैं।
कार्यक्रम समन्वयक डॉ. संदीप कुमार जोशी ने जानकारी दी कि इस साल जिले के कुल 80 शिक्षकों को दो समूहों में प्रशिक्षित किया जाएगा। इस प्रशिक्षण के जरिए शिक्षक कहानी सुनाने, खेल-खेल में सीखने और अभिव्यक्ति के कौशल को बेहतर बना पाएंगे, जिसका सीधा लाभ छात्रों को मिलेगा।
राज्य स्तर से आए संदर्भ व्यक्ति अमर पाटिल ने कार्यशाला के संचालन में महत्वपूर्ण सहयोग दिया। ‘आनंदम्’ पाठ्यचर्या का संचालन जिले के उन सभी सरकारी स्कूलों में किया जा रहा है, जहाँ कक्षा 1 से 8 तक की पढ़ाई होती है। यह पहल शिक्षकों और छात्रों, दोनों में समान रूप से नई ऊर्जा का संचार कर रही है।
इस अवसर पर कई शिक्षाविद् और शिक्षक उपस्थित थे, जिनमें डॉ. दया सागर, डॉ. रवि कुमार जोशी, डॉ. हरीश चंद्र जोशी, डॉ. उर्मिला बिष्ट और अन्य शामिल थे।

