तीन घायल, एक हायर सेंटर रेफर
सीएनई रिपोर्टर। बागेश्वर
बागेश्वर जिले में शनिवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। कोतवाली पुलिस क्षेत्र के कठायतबाड़ा-मंडलसेरा बायपास मोटर मार्ग पर सड़क किनारे खड़ी जीप अचानक न्यूट्रल हो गई और सीधे सरयू नदी में जा गिरी। हादसे में जीप सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना तब हुई जब जीप चालक जीप को खड़ा कर पार्सल लेने गया था। तीनों घायलों को स्थानीय लोगों व पुलिस की मदद से रेस्क्यू करने के बाद जिला अस्पताल में भर्ती किया गया। प्राथमिक उपचार के बाद एक व्यक्ति को हायर सेंटर सेफर कर दिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को खड़क सिंह कपकोट थाने में पहुंचे। यहां कारबाइन सुपुर्द करने की कार्रवाई पूरी की। उनके साथ गांव के ही अन्य लोग भी आए थे। कुछ सवारियां बागेश्वर की होने के कारण वह बागेश्वर आ गए। सवारी उतारने के बाद चालक प्रेम सिंह गड़िया ने जीप को मंडलसेरा बायपास में सड़क किनारे खड़ी कर दी। खुद एक पार्सल लेने चला गया। पार्सल लेने के बाद उन्हें सीधे पौंसारी जाना था, लेकिन इसी दौरान जीप अचानक न्यूट्रल हो गई और देखते ही देखते सरयू नदी में गिर गई। जीप में बैठे लोग चीख-पुकार करने लगे। उनकी चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। पुलिस को सूचना दी।

पुलिस व स्थानीय निवासी दीपक खेतवाल, दीपक सिंह व भूपेश खेतवाल ने घायलों को बाहर निकाला। इस हादसे में 44 साल के खड़क सिंह पुत्र देव सिंह, 59 साल के खीम सिंह पुत्र दीवान सिंह तथा 18 साल के दर्शन सिंह पुत्र खीम सिंह तीनों पौंसारी निवासी घायल हो गए। घायलों को जिला अस्प्ताल पहुंचाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद खड़क सिंह को हायर सेंटर रेफर कर दिया। सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची। कोतवाल कैलाश नेगी ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है।

घायलों का विवरण —
- खड़क सिंह, पुत्र देव सिंह — उम्र 44 साल — (पौंसारी निवासी) — हायर सेंटर रेफर।
- खीम सिंह, पुत्र दीवान सिंह — उम्र 59 साल — (पौंसारी निवासी) — जिला अस्पताल में भर्ती।
- दर्शन सिंह, पुत्र खीम सिंह — उम्र 18 साल — (पौंसारी निवासी) — जिला अस्पताल में भर्ती।
- (चालक: प्रेम सिंह गड़िया — घटना के समय पार्सल लेने गया था।)

