HomeUttarakhandAlmoraदु:खद: वरिष्ठ पत्रकार रमेश जड़ौत को पितृशोक, कल होगा अंतिम संस्कार

दु:खद: वरिष्ठ पत्रकार रमेश जड़ौत को पितृशोक, कल होगा अंतिम संस्कार

👉 अल्मोड़ा के बिलवालगांव स्थित अपने आवास पर रविवार शाम ली अंतिम सांस

Ad Ad

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: वरिष्ठ पत्रकार रमेश जड़ौत के पिता दीवान सिंह जड़ौत का आज रविवार शाम निधन हो गया है। वह 75 वर्ष की आयु के थे।वह लंबे समय से अस्वस्थ चल रहे थे और कुछ समय से उनका स्वास्थ्य ज्यादा खराब चल रहा था। उन्होंने अल्मोड़ा जिले के भैसियाछाना ब्लाक अंतर्गत पैतृक गांव बिलवाल गांव में स्थित अपने आवास पर रविवार रात साढ़े आठ बजे अंतिम सांस ली।

एमईएस से सेवानिवृत्त स्व. दीवान सिंह जड़ौत अपने पीछे पत्नी समेत दो पुत्रों रमेश जड़ौत व एसएसजे परिसर अल्मोड़ा में कार्यरत नंदन जड़ौत तथा विवाहित पुत्री सुनीता समेत नाती-पोतों को रोता-बिलखता छोड़ गए हैं। स्व. जड़ौत काफी जिंदा दिल और मिलनसार प्रवृत्ति के व्यक्ति थे। पारिवारिक सदस्यों के अनुसार स्व. दीवान सिंह जड़ौत की शवयात्रा कल सोमवार सुबह लगभग साढ़े आठ बजे निकलेगी और उनका अंतिम संस्कार सेराघाट के सरयू तट पर किया जाएगा। उनके निधन की भनक लगते ही तमाम पत्रकारों समेत राजनैतिक व सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों ने गहरा दुख व्यक्त किया है और गहरी शोक संवेदनाएं व्यक्त की हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments