✍️ पीएम श्री राजकीय आदर्श इंटर कालेज हवालबाग की अटल टिंकरिंग लैब में कार्यक्रम
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: पीएम श्री राजकीय आदर्श इंटर कालेज हवालबाग की अटल टिंकरिंग लैब में अटल इन्नोवेशन मिशन के तहत ‘मेगा टिंकरिंग डे’ का आयोजन हुआ। जिसमें बच्चों को नवाचार के लिए प्रेरित करते हुए रोजमर्रा की समस्याओं के समाधान को नये विचार देने के लिए प्रेरित किया गया।
कार्यक्रम में बच्चों को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य व एटीएल इंचार्ज डॉ. कपिल नयाल ने बताया की मेगा टिंकरिंग दिवस का उद्देश्य बच्चों में नवाचार को बढ़ावा देना और समस्याओं को नए आइडियाज से हल करना है।उन्होंने बताया की विद्यार्थियों को ग्रुप टास्क के माध्यम से विभिन्न प्रोजेक्ट्स पर कार्य करने का अनुभव देना भी इसका उद्देश्य है। इस मौके पर 30 बच्चों ने 6-6 के ग्रुप में पांच प्रोजेक्ट तैयार किए, जिनमें आईआर सेंसर का प्रयोग कर ऑटोमेटिक डोर, फ्लेम सेंसर का प्रयोग कर फायर इंडिकेटर, प्रतिरोध का प्रयोग कर सिंपल एलईडी कनेक्शंस, सिंपल फैन व आर्डिनो यूनो का प्रयोग कर ऑटो ऑब्जेक्ट डिटेक्टर प्रोजेक्ट्स पर काम किया। कार्यक्रम में अमेरिकन इंडिया फाउंडेशन के प्रमोद कुमार का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम में संजय पांडे, टीडी भट्ट, भगवत सिंह बगडवाल, कमलेश जोशी व सुनीता बोरा व विज्ञान वर्ग के बच्चे शामिल रहे।

