ऋषिकेश : चीला शक्ति नहर में डूबे दिल्ली के दो युवक; एक को बचाया, दूसरे की तलाश जारी

ऋषिकेश | लक्ष्मण झूला थाना क्षेत्र अंतर्गत चीला शक्ति नहर में कौड़िया पुल के पास शुक्रवार को दिल्ली के पांच पर्यटक नहाने उतर गए। गहराई और बहाव का अंदाजा नहीं होने की वजह से दो पर्यटक नहर में बह गए। पर्यटकों ने अपने साथियों के नहर में बहने का नजारा देखा तो सहायता के लिए चिल्लाना शुरू किया। इस दौरान एक स्थानीय दुकानदार ने एक पर्यटक को चेन की मदद से किसी तरह सकुशल बाहर निकाल लिया, जबकि दूसरा पर्यटक नहर में बह गया।
सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। जानकारी लेने के बाद नहर में राफ्ट की सहायता से सर्च ऑपरेशन चलाना शुरू किया। फिलहाल नहर में बहने वाले पर्यटक का कुछ पता नहीं चला है। एसडीआरएफ लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही है। एसडीआरएफ के इंस्पेक्टर कविंद्र सजवान ने बताया नहर में बहने वाले पर्यटक की पहचान 24 वर्षीय मयंक निवासी दिल्ली के रूप में हुई है, जबकि दुकानदार ने जिस पर्यटक को बचाया है उसका नाम दिल्ली निवासी अखिलेश है। घटना की जानकारी परिजनों को दे दी गई है।
ऋषिकेश घूमने आने वाले पर्यटक लगातार लापरवाही करते हुए हादसे का शिकार हो रहे हैं। गंगा नदी और चीला नहर की गहराई को नजरअंदाज करते हुए नहाने उतरते हैं। जिसमें लापरवाही के कारण वे जान गंवा देते हैं।
उत्तराखंड में अब तक 110 अवैध मदरसे सील, सीमावर्ती क्षेत्रों में सबसे ज्यादा मदरसे