Uttarakhand : मां-बेटी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

Uttarakhand News | हरिद्वार जिले के श्यामपुर क्षेत्र में मां-बेटी की मौत का मामला सामने आया है। जिससे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। बताया जा रहा है कि दोनों ने आत्महत्या की है, लेकिन पुलिस हर एंगल से जांच में जुट गई है। मौके पर कोई नोट भी नहीं मिला है।
पुलिस के मुताबिक, हरिद्वार के श्यामपुर स्थित गैंडीखाता क्षेत्र में आज बुधवार सुबह मां-बेटी ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। पुलिस की मानें तो रोहताश सैनी की पत्नी विमला देवी और बेटी काजल ने आत्महत्या कर ली। जिस वक्त उन्होंने ये खौफनाक कदम उठाया, उस वक्त रोहताश सैनी अपने बेटे के साथ काम पर गया था। जबकि, बहू अपने बच्चे को स्कूल छोड़ने गई थी। जब वो घर लौटी तो बहू को दरवाजा बंद मिला।
इसके बाद बहू ने पड़ोसियों को मौके पर बुलाया और दरवाजा खोला। जब बहू और पड़ोसियों ने दरवाजा खोला तो अंदर का नजारा देख उनके होश फाख्ता हो गए। मां-बेटी दोनों आत्महत्या कर चुके थे। जिस पर उन्होंने तत्काल इसकी सूचना श्यामपुर पुलिस को दी। सूचना मिलते ही श्यामपुर थाने से पुलिस की टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची। जहां अब पुलिस की टीम मामले की बारीकी से जांच पड़ताल में जुट गई है। फिलहाल, पुलिस को मौके पर कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।
श्यामपुर थाना प्रभारी नितेश शर्मा ने बताया, “घटना की सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई थी। जिसके बाद हरिद्वार एसपी सिटी समेत आला अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे। घटनास्थल से जो भी साक्ष्य उपलब्ध हो पाए, उन्हें जुटा लिया गया है। साथ ही आस पड़ोस के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया, काजल लंबे से बीमार चल रही थी। कुछ मानसिक अवसाद की दवाइयां भी ले रही थी। काजल का अपनी मां विमला देवी से काफी लगाव था। दोनों आपस में ही समय बिताती थीं। हालांकि, अभी गृह क्लेश की बात परिजनों ने नहीं बताई है, लेकिन सुबह दोनों ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। फिलहाल, मां-बेटी की आत्महत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है।