नेता जी उवाच : कोरोना कोई बीमारी नहीं भाजपा की साजिश— चौ. लौटन राम
अयोध्या। कोरोना महामारी पर सपा नेता चौधरी लौटन राम निषाद का अजीबोगरीब बयान आया है। उनका कहना है कि कोरोना लाइलाज बीमारी नहीं है। कोरोना को लेकर जनता में भय पैदा किया जा रहा है।उनका कहना है कि कोराना नहीं आया है। पिछड़े, दलित अल्पसंख्यक वर्ग के आंदोलन को रोकने के लिए भाजपा ने यह साजिश रची है। उनका कहना है कि कोरोना से उतने नहीं मरे जितने अचानक लॉक डाउन करने पर भूखों मर गए। कोरोना के पीछे राजनीति की जा रही है। कोरोना एक बुखार का रूप। इसका घर पर ही इलाज सम्भव है। सरकार अस्पतालों में दवा क्या मुहैया करा रही है।
वही पेरासिटामोल और गर्म पानी। यह तो घर पर भी हो सकता है। लोगों को अस्पताल जाने की जरूरत नहीं। सपा नेता का कहना है कि लोग कोरोना से नहीं अन्य बीमारियों से मरे हैं। लोगों को समय पर इलाज नहीं मिल पा रहा है। उनका दावा है कि दुर्व्यवस्थाओं से ज्यादा मरे हैं कोरोना से नहीं। चौधरी लौटन राम निषाद समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष हैं। वे पिछड़ा वर्ग के पदाधिकारियों के मनोनयन के लिए अयोध्या पहुंचे हैं।