बागेश्वर। सरयू में बह रहे पुलिसकर्मी को बचाने वाले पांच युवाओं को पुलिस अधीक्षक ने सम्मानित किया है। पुलिस को सहयोग करते हुए बह रहे पुलिसकर्मी की जान बचाने नगरपालिका सफाई कर्मी व मजदूरों को भी सम्मानित किया गया।
बागेश्वर नगर में लोगों की सूचना पर आपदा सत्र के दौरान पुलिस का सहयोग कर स्थानीय व्यक्तियों ने लोगों की जान बचाई गई, जिसमें सफाई कर्मचारी, मजदूर व बच्चे शामिल थे।
आज एसपी बागेश्वर रचिता जुयाल द्वारा पुलिस को समय पर सूचना देने वाले सूरज कुमार निवासी- नियर झूलापुल, प्रकाश सिंह टंगड़िया निवासी- बोरगांव व इन्द्र सिंह फर्स्वाण निवासी- ग्राम- ओखलसों, हाल- भराड़ी टैक्सी स्टैण्ड बागेश्वर तथा आपदा सत्र के दौरान लोगों की जान बचाने वाले बच्चों ऋतिक पुत्र राजा बाल्मीकि निवासी- बागनाथ वार्ड उम्र- 19 वर्ष, बालम पुत्र नैन सिंह निवासी- चौरासी, बागेश्वर उम्र-19 वर्ष, चन्दन कुमार पुत्र प्रताप राम निवासी- चौरासी, बागेश्वर उम्र-17 वर्ष, भीम पुत्र प्रेम सिंह निवासी- चौरासी, बागेश्वर, उम्र- 17 वर्ष व नीरज कुमार पुत्र राजन राम निवासी- दुगबाजार, बागेश्वर उम्र- 17 वर्ष को उनके द्वारा किये गये कार्य की प्रशंसा व सराहना की गई तथा पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस कार्यालय में उक्त सभी को उनके द्वारा किये गये सराहनीय कार्य के लिए सम्मानित किया गया।