HomeUttarakhandUdham Singh Nagarपति ने शक में की पत्नी की गला रेतकर हत्या, पुलिस की...

पति ने शक में की पत्नी की गला रेतकर हत्या, पुलिस की पूछताछ में उगले राज

काशीपुर | पुलिस ने पत्नी की हत्या के आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद फरार चल रहा था। घटना की बेटे ने तहरीर दी थी, जिसके बाद पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी थी। आरोपी ने पुलिस के सामने कई चौंकाने वाले राज खोले हैं।

मामले का खुलासा करते हुए काशीपुर सीओ दीपक सिंह ने बताया कि बीते रोज पुलिस को मिली सूचना पर जब पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि सुनीता देवी नाम की महिला खून से लथपथ जमीन पर पड़ी थी। मौके पर उपस्थित उसके पुत्र द्वारा बताया गया कि उसके सौतेले पिता भगवानदास यादव द्वारा चाकू मारकर मां की हत्या की गई है। बेटे ने बताया कि उसके पहले पिता की 8 वर्ष पूर्व मौत हो चुकी है, उसके बाद मां ने भगवान दास से कोर्ट मैरिज की थी।

घटना में महिला के बेटे सन्नी द्वारा कोतवाली काशीपुर में भगवानदास के विरुद्ध हत्या का मुकदमा पंजीकृत किया गया। जिसके बाद शहर में नाकेबंदी की गई। आरोपी की तलाश आसपास के संदिग्ध स्थानों पर ढूंढने पर आरोपी भगवानदास, निवासी मोहल्ला ओझान, थाना काशीपुर को कलश मंडप को जाने वाली सड़क से रात में गिरफ्तार किया गया। आरोपी के खिलाफ धारा 103 (1) बीएनएस के संबंध में गिरफ्तार किया गया।

आरोपी ने पूछताछ में बताया गया कि मृतका सुनीता देवी उसकी दूसरी पत्नी थी। उसकी पहली पत्नी की मृत्यु हो गई थी और वह जल संस्थान में फिटर के पद पर था। उसे पत्नी पर शक था कि वह उसके अलावा अन्य लोगों के संपर्क में रहती है, केवल मेरी संपत्ति पर लालच रखती है। क्योंकि मुझे रिटायरमेंट पर अच्छा खासा पैसा मिला था और मैंने काफी संपत्ति जुटा ली थी। आरोपी ने यह भी बताया कि उसकी पत्नी छोटी-छोटी बातों को लेकर आए दिन झगड़ा करती रहती थी और ताने मारती थी। बीते दिन कहासुनी में उसने सब्जी काट रही पत्नी की चाकू छीनकर हत्या कर दी। जिसके बाद वह मौके से फरार हो गया।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments