NainitalUttarakhand

कल हल्द्वानी में VVIP मूवमेंट; यातायात में बड़ा बदलाव, जानें नया रूट प्लान

हल्द्वानी | 38वें राष्ट्रीय खेलों के समापन कार्यक्रम पर हल्द्वानी शहर में कल रूट डायवर्जन रहेगा। एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने बताया कि 14 फरवरी को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह हल्द्वानी आ रहे हैं। दोपहर 12 बजे से VVIP कार्यक्रम की समाप्ति तक शहर का रूट बदला होगा। सुबह सात बजे से शहर में भारी वाहनों की नो एंट्री रहेगी।

👉 छोटे वाहनों का डायवर्जन

▪️ बरेली रोड से आने वाले एवं पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले समस्त छोटे वाहन मोतीनगर तिराहा / डिबेर कट तिराहा से डायवर्ट होकर गन्ना सेंटर होते हुए पंचायतघर तिराहा से आर.टी.ओ. रोड होते हुए हनुमान मंदिर से वाया कालाढूंगी होते हुए अपने गंतव्य को जायेंगे व अन्य वाहन गांधी इंटर कॉलेज तिराहा से डायवर्ट होकर एफ०टी०आई० तिराहा होते हुए आई.टी.आई. तिराहा से कैंसर अस्पताल तिराहा होते हुए कियाशाला तिराहा से मुखानी चौराहा होते हुए अपने गंतव्य को जायेंगे।
▪️ रामपुर रोड से आने वाले एवं पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले समस्त प्रकार के वाहन पंचायतघर तिराहा / देवलचौड़ तिराहा से डायवर्ट होकर आर.टी.ओ. रोड होते हुए हनुमान मंदिर से वाया कालाढूंगी होते हुए अपने गंतव्य को जायेंगे व अन्य वाहन आई.टी.आई. तिराहा से डायवर्ट होकर कैंसर अस्पताल तिराहा से कियाशाला तिराहा होते हुए मुखानी चौराहा से अपने गंतव्य को जायेंगे।

▪️ चोरगलिया रोड से हल्द्वानी की ओर आने वाले समस्त प्रकार के वाहन कुँवरपुर तिराहा से डायवर्ट होकर गौलापुल से पहले गौला नदी कच्चा रास्ता होते हुए आरटीओ फिटनेस सेंटर के सामने मुख्य हाईवे से बांये तीनपानी पलईओवर होते हुए अपने गंतव्य को जायेंगे।
▪️ कालाढूंगी से पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले समस्त प्रकार के वाहन नैनीताल तिराहा कालाढूंगी से डायवर्ट होकर वाया मंगोली होते हुए अपन गंतव्य को जायेंगे।
▪️ अल्मोड़ा/भवाली रोड से मैदानी क्षेत्र (रामपुर, बरेली, दिल्ली, कालाढूंगी सितारगंज) को जाने वाले समस्त प्रकार के वाहन भवाली चौराहा से डायवर्ट होकर मस्जिद तिराहा होते हुए नम्बर 01 बैंड से डायवर्ट होकर रूसी बाईपास द्वितीय से रूसी बाईपास प्रथम होते हुए कालाढूंगी से अपने गंतव्य को जायेंगे।
▪️ नैनीताल से मैदानी क्षेत्र (रामपुर, बरेली, दिल्ली, कालाढूंगी, सितारगंज) को जाने वाले समस्त प्रकार के वाहन रूसी बाईपास द्वितीय से रूसी बाईपास प्रथम होते हुए कालाढूंगी से अपने गंतव्य को जायेंगे।

▪️ मुक्तेश्वर/भीमताल पर्वतीय क्षेत्र से मैदानी क्षेत्र की ओर जाने वाले समस्त प्रकार के वाहन भीमताल खुटानी बैड से डायवर्ट होकर भवाली चौराहा से मस्जिद तिराहा होते हुए नम्बर 01 बैंड से होते रूसी बाईपास द्वितीय से रूसी बाईपास प्रथम होते हुए कालाढूंगी से अपने गंतव्य को जायेंगे।
▪ ️भीमताल से हल्द्वानी को आने वाले समस्त प्रकार के छोटे वाहन भीमताल बाईपास (थाना गेट) से डायवर्ट होकर गोरखपुर तिराहा से खुटानी बैंड से भवाली से अपने गंतव्य को जायेंगे।
▪️ समय 12 बजे से बनभूलपुरा गौलापुल फाटक, इन्द्रानगर फाटक, ऑवला गेट रेलवे फाटक से गौलापार की ओर आवागमन प्रतिबन्धित रहेगा।
▪ ️समय 12 बजे से चोरगलिया से आने वाले समस्त वाहन कुँवरपुर तिराहा से गौलापुल के पास से गौला नदी कच्चा रास्ता से आरटीओ फिटनेश सेंटर के सामने हाईवे से होते हुए तीनपानी फ्लाईओवर से अपने गंतव्य को जायेंगे।
▪ ️समय 12 बजे से काठगोदाम नारीमन तिराहा से व तीनपानी फ्लाईओवर से गौलापार की ओर समस्त सामान्य वाहनों हेतु आवागमन प्रतिबन्धित रहेगा।

महत्वपूर्ण बातें

👉 राष्ट्रीय खेलों के समापन कार्यक्रम स्थल गौलापार स्टेडियम में व्यक्ति पास के आधार पर ही प्रवेश कर सकेंगे।
👉 सभी गणमान्य पास धारक समय 12 बजे तक कार्यक्रम स्थल में अपना स्थान ग्रहण करें।
👉 सभी गणमान्य पास धारक वाया नारीमन चौराहे होते हुए स्टेडियम (कार्यक्रम स्थल) में प्रवेश करेंगे तथा अपने वाहनों को निर्धारित पार्किंग में ही पार्क करेंगे।

👉 कालाढूंगी रोड, बरेली रोड व रामपुर रोड की ओर से (बसों से आने वाले) सभी गणमान्य पास धारक वाया तीनपानी होते हुए कार्यक्रम स्थल गौलापार आयेंगे।
👉 गौलापार स्टेडियम के आसपास वाहनों हेतु पर्याप्त पार्किंग बनाई गई हैं वहां से शटल सेवा के माध्यम से ही स्टेडियम पहुंच सकते हैं।
👉 कार्यक्रम में शामिल हो रहे आगंतुकों हेतु पार्किंग व्यवस्था।

👉 वी.वी.आई.पी. महानुभावों हेतु पार्किंग व्यवस्था-

▪️ गोलापार क्रिकेट स्टेडियम मुख्य द्वार के पास फ्लीट पार्किंग-50 कार
▪ ️स्टेडियम गेट नम्बर 01 के अन्दर दाहिनी ओर पर्किंग-230 कार
▪️ स्टेडियम गेट नम्बर 02 के बांई ओर पार्किंग-100 कार

👉 वी.आई.पी. गणमान्य महानुभावों बसों हेतु पार्किंग व्यवस्था –

▪️ क्रैश बैरियर खेड़ा पार्किंग(नवाबखेड़ा) -250 कार।
▪️ देवी मंदिर (बगीचा) पार्किंग (पैट्रोल पंप के पास)-120 कार।
▪ ️इण्डेन ऑयल पैट्रोल पंप के सामने पार्किंग-350 कार
▪ 50-50 मार्ट पार्किंग-100 कार
▪️ निदेशक जू एवं सफारी कार्यालय पार्किंग-80 कार
▪️ आई.एस.बी.टी. पार्किंग- 250 कार
▪️ मिडिया पार्किंग आई.एस.बी.टी.-100 कार, 50 बाईक
▪️ बस एवं शटल सेवा-चढ़ने एवं उतरने के लिए आई.एस.बी.टी. पार्किंग-25 बस
▪️ आर.टी.ओ. फिटनेस सेंटर बस पार्किंग- 400 बस
▪️ जू पार्किंग (कुंवरपुर कट के अन्दर)- 350 कार
▪️ एम.बी. इंटर कॉलेज बस पार्किंग एवं अन्य वाहन- 400 बस
▪️ बस पार्किंग नगर निगम इण्टर कॉलेज काठगोदाम-150 बस
▪️ बस पार्किंग ठंडी सड़क- 20 बस
▪️ उत्तराचंल ट्रेडर्स/प्रभास फास्ट फूड/बिग सैफ बस पार्किंग-100 बस

👉 पास धारकों हेतु शटल सेवा व्यवस्थापन एवं रूट

▪️ एम.बी. इंटर कॉलेज से गौलापार स्टेडियम हेतु 10 बस।
▪️ आर.टी.ओ. फिटनेश सेंटर से गौलापार स्टेडियम हेतु 05 बस
▪️ जू पार्किंग कुँवरपुर से गौलापार स्टेडियम हेतु 05 बस
▪️ केस बैरियर नवाब खेड़ा पार्किंग, बगीचा पार्किंग, पैट्रोल पंप पार्किंग में अपने वाहनों से आने वाले वीआईपी हेतु 10 इनोवा

उधम सिंह नगर : पत्नी की चाकू से गोदकर हत्या के बाद पति फरार



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती