अल्मोड़ा : पत्रकार दयाकृष्ण कांडपाल के बड़े भाई का निधन, शोक जताया
![अल्मोड़ा : पत्रकार दयाकृष्ण कांडपाल के बड़े भाई का निधन, शोक जताया](https://creativenewsexpress.com/wp-content/uploads/2025/02/Bhuvan-Chandra-Kandpal.jpg)
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा | गौ सेवा न्यास ज्योली व महासचिव एवं पत्रकार दयाकृष्ण कांडपाल के बड़े भाई भुवन चंद्र कांडपाल का 63 साल की उम्र में असामयिक निधन हो गया। वह पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे। उन्होंने हल्द्वानी में अंतिम सांस ली।
स्व. भुवन चंद्र कांडपाल का शव दन्या क्षेत्र में स्थित उनके पैतृक गांव कांडानौला लाया गया और पनार के रामेश्वरघाट पर अंत्येष्टि कर दी गई। गौ सेवा न्यास के महासचिव एवं पत्रकार दयाकृष्ण कांडपाल के बड़े भाई के निधन पर न्यास से जुड़े लोगों व पत्रकारों ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। शोक व्यक्त करने वालों में न्यास से जुड़े चंद्रमणि भट्ट, एमसी कांडपाल, भूपेंद बल्दिया, डा. जेसी दुर्गापाल, पूरन चंद्र तिवारी समेत अन्य पदाधिकारियों व सदस्यों तथा पत्रकारों राजेंद रावत, सुरेश तिवारी, दीपक मनराल, चंदन नेगी, नवीन उपाध्याय आदि कई लोगों ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति तथा शोक संतप्त परिवार को असीम दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना ईश्वर से की है।