HomeUttarakhandHaridwarUttarakhand : खड़ी कार में अचानक लगी आग

Uttarakhand : खड़ी कार में अचानक लगी आग

हरिद्वार | शहर के कनखल थाना क्षेत्र स्थित विष्णु गार्डन कॉलोनी में देर शाम को उस वक्त हड़कम्प मच गया, जब वहां पर खड़ी एक सीएनजी कार में अचानक आग लग गई। बताया जा रहा है कि शुरुआत में कॉलोनी के लोगों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया। लेकिन कामयाब ना होने पर दमकल विभाग को सूचित किया गया। सूचना पाकर दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।

हरिद्वार के कनखल थाना एसओ मनोज नौटियाल ने बताया कि- देर शाम को एक कार विष्णु गार्डन कॉलोनी में खड़ी थी। इसी दौरान कार के अगले हिस्से में अचानक आग लग गयी। जब तक कॉलोनी वासियों को इसता पता चल पाता, तब तक आग भड़क गयी थी। इस पर कॉलोनीवासियों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया। लेकिन सफल नहीं होने पर दमकल विभाग को घटना की जानकारी दी।

एसओ मनोज नौटियाल ने बताया कि दमकल विभाग की गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर कॉलोनीवासियों की मदद से आग पर काबू पा लिया। गनीमत यह रही कि आग पिछले हिस्से में रखे सिलेंडर तक नहीं पहुंची। यदि आग सिलेंडर तक पहुंच जाती, तो बड़ा हादसा हो सकता था। शुरुआत में पता ही नहीं चल सका कि आखिर कार किस की है। लेकिन क्षेत्र में शोर मचने पर कार स्वामी मौके पर पहुंचा।

एसओ ने बताया कि कार स्वामी कपिलहंस पुत्र प्रह्लाद चंद निवासी ज्वालापुर हरिद्वार ने बताया कि वह किसी काम के सिलसिले में कॉलोनी आया था। कुछ देर के लिए कॉलोनी से बाहर सड़क पर चला गया था। गनीमत यह रही कि कार में लगी आग की घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments