किच्छा न्यूज़ : राष्ट्रीय राजमार्ग पर गहरे गड्ढों में भरे पानी में धान की रोपाई, प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन के खिलाफ रोष
किच्छा। उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी तथा कांग्रेसी नेता सुरेश पपनेजा के नेतृत्व में तमाम लोगों ने पुलभट्टा थाना क्षेत्र अंतर्गत क्षतिग्रस्त राष्ट्रीय राजमार्ग के बीच धान की बुवाई कर विरोध प्रदर्शन किया। ज्ञात हो कि कांग्रेसी नेता सुरेश पपनेजा के नेतृत्व में क्षतिग्रस्त राष्ट्रीय राजमार्ग की मरम्मत की मांग को लेकर लंबे समय से आंदोलन किया जा रहा है। कांग्रेसी नेता पपनेजा के नेतृत्व में तमाम लोग पुलभट्टा थाने के निकट पहुंचे। जहां उन्होंने सड़क के बीच गहरे-गहरे गड्ढों में भरे पानी में धान की पौध लगाकर प्रदेश सरकार तथा जिला प्रशासन के खिलाफ रोष जताया।
? ताजा खबरों के लिए जुड़े हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से click now ?
उन्होंने कहा कि लंबे समय से उनके द्वारा क्षतिग्रस्त सड़कों को दुरुस्त किए जाने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन व आंदोलन किया जा रहा है, परंतु बावजूद इसके जिला प्रशासन तथा प्रदेश सरकार द्वारा क्षतिग्रस्त सड़कों को दुरुस्त करने की दिशा में कोई कार्य नहीं किया जा रहा है, जिससे जनता में भारी रोष व्याप्त है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक क्षेत्र की क्षतिग्रस्त सड़कों को दुरुस्त नहीं किया जाएगा, उनका आंदोलन जारी रहेगा। इस मौके पर दर्शन सिंह हिंदुस्तानी, ब्रह्म कुमार शर्मा, उदयवीर सिंह, लियाकत अंसारी, विक्रम कोरंगा, शिवकुमार, हरिशंकर, राजेंद्र कुमार, फिरोज अहमद, महेंद्र पाल, शिवदयाल आदि मौजूद थे।