अल्मोड़ा बाजार में छोलिया नर्तकों ने बिखेरी सांस्कृतिक छटा

✍️ लोक संस्कृति के संरक्षण एवं प्रचार—प्रसार को कई रोज से चल रही अनूठी पहल सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: सांस्कृतिक नगर की संस्कृति को सहेजे रखने,…

अल्मोड़ा बाजार में छोलिया नर्तकों ने बिखेरी सांस्कृतिक छटा

✍️ लोक संस्कृति के संरक्षण एवं प्रचार—प्रसार को कई रोज से चल रही अनूठी पहल

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: सांस्कृतिक नगर की संस्कृति को सहेजे रखने, पर्यटकों को यहां की संस्कृति से रुबरु कराने तथा स्थानीय कलाकारों को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से नगर में कई दिनों से जगह—जगह सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन का क्रम चला है। जिला प्रशासन की पहल पर प्रस्तुत हो रहे सांस्कृतिक कार्यक्रमों का तमाम लोग लुत्फ उठा रहे हैं। इसी सिलसिले में आज अल्मोड़ा बाजार में छोलिया नर्तकों की टोलियों ने सांस्कृतिक छटा बिखेरी।

राजकीय संग्रहालय अल्मोड़ा के प्रभारी निदेशक डा. चन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि जिलाधिकारी आलोक कुमार पाण्डेय के निर्देशों के अनुपालन में गत 22 दिसम्बर, 2024 से जिले के नगर क्षेत्र में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन चल रहा है। यह सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रत्येक सप्ताह गुरुवार व शनिवार तक सांय 4 बजे से अल्मोड़ा नगर के मुरली मनोहर, जौहरी बाजार, चौक बाजार एवं चौघानपाटा में आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि कार्यक्रमों का मुख्य उद्देश्य सांस्कृतिक पर्यटन को बढ़ावा देना, पर्यटकों को अल्मोड़ा की संस्कृति से रुबरु कराना है। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन से अल्मोड़ा के स्थानीय कलाकारों को नियमित रुप से रोजगार भी प्राप्त हो रहा है। ये कलाकार यहां की संस्कृति को संरक्षित करने एवं आगे बढ़ाने का कार्य करेंगे। इसी क्रम में आज गुरुवार को सायं 04 बजे से 06 बजे तक अल्मोड़ा बाजार में छोलिया दल ने छोलिया नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी। बड़ी संख्या में लोगों ने इस सांस्कृतिक छटा को निहारा और कुछ लोग स्वयं को थिरकने से रोक नहीं पाए।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *