बागेश्वर: ढाई लाख की स्मैक के साथ धरा गया युवक

✍️ 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा जेल सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: नशामुक्त जिला बनाने में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस 8.38 ग्राम…

ढाई लाख की स्मैक के साथ धरा गया युवक

✍️ 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा जेल

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: नशामुक्त जिला बनाने में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस 8.38 ग्राम स्मैक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। न्यायालय के आदेश के बाद उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में अल्मोड़ा जेल भेज दिया है।

गुरुवार को कोतवाली में पुलिस उपाधीक्षक अंकित कंडारी ने पत्रकार वार्ता में मामले का खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि बुधवार को एसओजी टीम ने अवैध मादक पदार्थ की रोकथाम के लिए चेकिंग अभियान चलाया। टीम केमू स्टेशन के पास चेकिंग कर रही थी। तभी मुखबिर ने सुचना दी कि वन स्टॉप सेंटर के नीचे नदी किनारे एक व्यक्ति स्मैक बेच रहा है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को देख एक युवक वहां से भागने का प्रयास करने लगा। पुलिस ने उसे पकड़ लिया। उसने अपना नाम मनीष कुमार उर्फ मरिया पुत्र गोपाल राम निवासी घटबगड़, उम्र 21 वर्ष बताया। उसने पुलिस को बताया कि उसके पास स्मैक है। वह नदी किनारे बैठे लोगों को बेचता है। इसकी सूचना पुलिस ने उच्चाधिकारियों को दी। सीओ मौके पर पहुंचे। तलाशी लेने पर उसके पास से 8.38 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा ‌8 21 एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया। गुरुवार को आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय के आदेश पर उसे अल्मोड़ा जेल भेज दिया है। पकड़ी गई स्मैक की कीमत दो लाख, 50 हजार है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *