HomeUttarakhandHaridwarउत्तराखंड : सड़क हादसे में बीकॉम और 11वीं के छात्र की मौत

उत्तराखंड : सड़क हादसे में बीकॉम और 11वीं के छात्र की मौत

हरिद्वार | हरिद्वार रुड़की हाईवे पर शुक्रवार देर शाम सड़क हादसे में दो छात्रों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार बाइक आगे चल रहे किसी अज्ञात वाहन से टकरा गई। हादसे में दोनों छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है। दोनों युवकों की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

दुर्घटना बहादराबाद क्षेत्र में रघुनाथ मॉल के पीछे घटित हुई है। जानकारी देते हुए हरिद्वार के बहादराबाद थाना अध्यक्ष नरेश राठौड़ ने बताया कि मृतकों के नाम आर्यन चौहान (17 साल) पुत्र भास्कर चौहान, निवासी स्प्रिंगफील्ड स्कूल के पीछे गांव बौंग्ला बहादराबाद और सार्थक सैनी (20 साल) पुत्र जितेंद्र सैनी निवासी शक्तिनगर पथरी पावर हाउस के पास बहादराबाद है। आर्यन 11वीं का छात्र था, जबकि सार्थक एचजीसी कॉलेज कनखल से बीकॉम की पढ़ाई कर रहा था।

उन्होंने बताया कि दोनों वापस घर लौट रहे थे। संभवतः तेज रफ्तार होने के चलते मोटरसाइकिल पर नियंत्रण न रख पाने के चलते हादसा हुआ है। बताया जा रहा है कि मोटरसाइकिल आगे चल रहे किसी वाहन से टकरा गई थी। मृतक आर्यन चौहान के पिता भास्कर चौहान प्रॉपर्टी डीलर हैं, जबकि सार्थक सैनी के पिता सिडकुल की एक कंपनी में नौकरी करते हैं। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बहादराबाद थानाध्यक्ष नरेश राठौड़ ने बताया कि हादसे का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments