रानीखेत। राजकीय आदर्श बालिका इंटर कालेज रानीखेत में देश का 74 वां स्वतंत्रता दिवस सादगी के साथ मनाया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि विधायक करन माहरा ने मेरिट सूची में शामिल छात्रा व अन्य बेहतरीन अंकों से उत्तीर्ण छात्राओं को पुरस्कृत किया। साथ ही उनके द्वारा विद्यालय में नव निर्मित समेकित प्रयोगशाला का लोकार्पण भी किया गया। कार्यक्रम में प्रधानाचार्या नीलम नेगी ने सुबह 9 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराया। पौधारोपण भी किया गया। छात्राओं के बीच आनलाइन क्विज प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया। द्वितीय सत्र में करन माहरा ने राज्य मैरिट लिस्ट में स्थान पाने वाली छात्रा आकांक्षा बोहरा तथा बेहतरीन अंक लाने वाली छात्राओं ऋचा चौधरी, सुमन अधिकारी, पूजा बिष्ट, बबीता भगत, ममता आर्या, सीमा, लक्षिता साह, कल्पना मेहरा को पुरस्कृत किया। इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख ताड़ीखेत हीरा सिंह रावत, संयुक्त मजिस्ट्रेट रानीखेत अपूर्वा पाण्डेय ने भी छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। कांग्रेस नगर अध्यक्ष उमेश भट्ट द्वारा विद्यालय में सर्वोच्च स्थान प्राप्त छात्राओं को 5 हजार रूपये की धनराशि दी। प्रधानाचार्या नीलम नेगी ने अपने स्तर पर विद्यालय की पुरातन छात्राओं प्रियंका बिष्ट, गीतांजलि सती, असिस्टेंट प्रोफेसर मंजरी जोशी को सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता नीरू पाण्डेय ने किया। इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी श्याम सिंह बिष्ट, दीपक सती, पीटीए अध्यक्ष राजेंद्र कुमार, एसएमसी माध्यमिक अध्यक्ष ललित मोहन, एसएमसी अध्यक्ष प्राथमिक सरिता जहां, सहायक अभियंता प्रीतम सिंह, हेमंत बिष्ट, समाजसेवी रोजी अली खान, पूर्व कार्यालय कर्मचारी मोहन सिंह सहित समस्त विद्यालय परिवार मौजूद था।
रानीखेत : विधायक करन माहरा ने किया समेकित प्रयोगशाला का लोकार्पण, जीजीआईसी रानीखेत में सादगी से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
रानीखेत। राजकीय आदर्श बालिका इंटर कालेज रानीखेत में देश का 74 वां स्वतंत्रता दिवस सादगी के साथ मनाया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि विधायक…