बागेश्वरः इधर पूर्व विधायक का, तो उधर प्रोफेसर का पुतला फूंका

✍️ एक वायरल आडियो से एनएसयूआइ व एबीवीपी आमने-सामने हुए, आरोप-प्रत्यरोप सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरः सोशल मीडिया में प्रसारित हो रहे एक ऑडियो को लेकर यहां…

इधर पूर्व विधायक का, तो उधर प्रोफेसर का पुतला फूंका

✍️ एक वायरल आडियो से एनएसयूआइ व एबीवीपी आमने-सामने हुए, आरोप-प्रत्यरोप

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरः सोशल मीडिया में प्रसारित हो रहे एक ऑडियो को लेकर यहां एवीबीपी व एनएसयूआई आमने-सामने हो गए हैं। जहां कपकोट में एवीबीपी ने पूर्व विधायक का पुतला फूंक डाला, तो वहीं एनएसयूआई ने विज्ञान विभाग के प्राध्यापक का पुतला फूंका। दोनों संगठनों ने एक-दूसरे के खिलाफ नारेबाजी की।

पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण व डिग्री कालेज कैम्पस के राजनीतिक विज्ञान के प्रोफेसर डॉ. विनय मिश्रा के मध्य किसी छात्र के मामले हो रही बाचतीत के वायरल आडियो को लेकर कैंपस में एवीबीपी समर्थक छात्रों ने पूर्व विधायक का पुतला दहन कर विरोध व्यक्त किया। छात्र नेता बबलू मेहरा ने बताया कि समस्त छात्र समुदाय पूर्व विधायक द्वारा शिक्षक के साथ की गई अभद्रता व अमानवीय व्यवहार का विरोध करता है। पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष सौरभ जोशी ने कहा कि पूर्व विधायक द्वारा अपने अराजक कार्यकर्ताओं के संरक्षण में शिक्षक के साथ अभद्रता करना पूर्णता निंदनीय है। इस विरोध प्रदर्शन में छात्र नेता हरेंद्र दानू, विक्रम दानू, पंकज कुमार, मुन्ना बिष्ट, गौरव मेहता, कमल, उमेश मेहता, भावना आदि शामिल थे।

इधर भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन द्वारा कैंपस गेट के बाहर राजनीति विज्ञान प्रोफेसर डॉ. विनय मिश्रा का पुतला फूंका और उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी की। छात्रों ने कहा कि राजनीति विज्ञान शिक्षक द्वारा छात्रों का असाइनमेंट फाड़ दिए गए। उनका मानसिक उत्पीड़न किया जा रहा है। विश्वविद्यालय की गाइडलाइन के अनुसार असाइनमेंट जमा करने की अंतिम तिथि 20 दिसंबर, 2024 है, परंतु शिक्षक पर आरोप लगाया कि सिर्फ एक संगठन विशेष से जुड़े छात्रों का ही असाइनमेंट जमा करने की बात की है और एक छात्र को लगातार फर्जी एडमिशन लेने की बात बोलकर उसे क्लास पढ़ने के मना किया गया है। आरोप लगाया कि शिक्षक द्वारा छात्र-छात्राओं के साथ राजनीति की जा रही है। जो निंदनीय है। इस प्रदर्शन में दौरान पंकज कुमार, प्रेम दानू, ललित कुमार, सागर जोशी, अजय कुमार, हरीश जोशी, राहुल बाराकोटी, पंकज पपोला, लक्ष्य मेहता, मोहित कोरंगा, राजदीप दानू आदि शामिल थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *