सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: अल्मोड़ा की दो सगी बहनों ने बीडब्ल्यूएफ टूर सुपर—100 बैडमिंटन टूर्नामेंट के डबल्स में कांस्य पदक जीतकर उत्तराखंड व अल्मोड़ा का नाम रोशन किया है। उनकी इस उपलब्धि पर उत्तराखंड बैडमिंटन संघ के पदाधिकारियों व खिलाड़ियों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए शुभकामनाएं प्रदान की हैं।
मालूम हो कि बीडब्ल्यूएफ टूर सुपर—100 बैडमिंटन टूर्नामेंट में उड़ीसा के कटक शहर में 10 दिसंबर से 15 दिसंबर तक आयोजित हुआ। जिसमें डबल्स में खेलते हुए अल्मोड़ा की दो सगी बहनों मनसा रावत व गायत्री रावत ने कांस्य पदक जीता। उनके खेल प्रदर्शन की जानकारी देते हुए उत्तराखंड बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव बीएस मनकोटी ने बताया कि रावत बहनों ने बेहतर खेल का प्रदर्शन करते हुए पहले राउंड में यूनाइटेड अरब अमीरात की निधि देशाई और युक्ता सीजेठ पारोल की जोड़ी को 21-6 व 21-8 से हराकर दूसरे राउंड में प्रवेश किया। जिसमें उन्होंने अपने ही देश की प्रेरणा अलकेकर और मूर्णमई देशपांडे की जोड़ी को 21-17 व 21-13 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। क्वार्टर फाइनल में रावत बहनों ने भारत की ही कनिका कनवाल और भारती पाल की जोड़ी को एक कठिन मुकाबले में 21-16, 15-21 व 21-11 से पराजित कर सेमी फाइनल में जगह बनाई और सेमीफाइनल में उनको जापान की जांको हारा और रिको कियोस से 21-17 व 21-14 से हार मिली। उन्हें कांस्य पदक प्राप्त हुआ। गौरतलब है कि मनसा व गायत्री वर्तमान में प्रकाश पादुकोण अकादमी बेंगलौर में प्रशिक्षण ले रही हैं और लगातार बेहतर खेल प्रदर्शन करते हुए नेशनल तथा इंटरनेशनल स्तर पर पदक जीत रही हैं।
उनके इस बेहतरीन खेल प्रदर्शन पर उत्तराखंड बैडमिंटन संघ के चीफ पैटर्न अशोक कुमार, अध्यक्ष डा. अलकनंदा अशोक, सचिव बीएस मनकोटी, प्रकाश पादुकोण, विमल कुमार, कोच डीके सेन, लोकेश नेगी, विधायक मनोज तिवारी, पूर्व विधायक कैलाश शर्मा, पूर्व पालिकाध्यक्ष प्रकाश जोशी, शेखर लखचौरा, राम अवतार, बैडमिंटन संघ अल्मोड़ा के सचिव डॉ. संतोष बिष्ट, उपाध्यक्ष प्रशासनिक गोकुल सिंह मेहता, अमरनाथ सिंह रजवार, संजय नजजोन, राकेश जायसवाल, सुरेश कर्नाटक, नंदन रावत सहित उत्तराखंड बैडमिंटन संघ के सभी पदाधिकारियों सदस्यों और खिलाड़ियों ने खुशी व्यक्त की है।