रामनगर | रामनगर में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस अधिकारियों व तहसीलदार ने मौके पर पहुंचकर जानकारी हासिल की है। कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि शनिवार देर शाम ढेला बैराज निवासी रेनू देवी (27) पत्नी राजकुमार का शव घर में पंखे से लटका मिला।
सूचना पर पुलिस टीम के साथ तहसीलदार कुलदीप पांडे भी मौके पर पहुंचे और परिजनों से पूछताछ की। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रेनू की डेढ़ साल पहले ही शादी हुई थी। बीडीसी सदस्य राहुल कांडपाल ने बताया कि मृतका के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
देहरादून-हरिद्वार पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़; पुलिस पर फायरिंग की, एक बदमाश के पैर में गोली लगी