HomeUttarakhandAlmoraबागेश्वर: नगर निकायों के अधिशासी अधिकारियों को लगी फटकार

बागेश्वर: नगर निकायों के अधिशासी अधिकारियों को लगी फटकार

✍️ प्रधानमंत्री आवास (शहरी) योजना के कार्यों की धीमी प्रगति से डीएम खफा

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने प्रधानमंत्री आवास (शहरी) योजना की प्रगति की समीक्षा की। आवास निर्माण की धीमी प्रगति को लेकर उन्होंने नगर निकायों के अधिशासी अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई। इस माह के अंत तक अपेक्षित प्रगति लाने के कड़े निर्देश दिए।

बुधवार को कलेक्ट्रेट में आयोजित नगर निकायों की बैठक में जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत निर्माणाधीन आवासों को युद्ध स्तर पर पूर्ण करने के निर्देश दिए, ताकि शहरी क्षेत्र के गरीब एवं वंचित आवास विहीन परिवारों को लाभ मिलेगा। आधारभूत सुविधाओं के साथ ही उनके जीवन स्तर में गुणात्मक सुधार लाया जा सके।नगरपालिका बागेश्वर में 440 पीएम आवास, नगर पंचायत कपकोट 211 तथा गरुड़ में आठ स्वीकृत हुए हैं। उन्होंने नगर निकायों में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाए। नगर क्षेत्र को साफ व स्वच्छ रखने तथा ठोस एवं अपशिष्ट कूड़े का उचित निस्तारण, प्रबंधन करने के साथ ही नगर क्षेत्र में विशेष स्वच्छ्ता अभियान चलाने के निर्देश दिए।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments